23 December 2024

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

UP Road Accident: महाराजगंज में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन लोगों की हुई मौत

UP Road Accident

महाराजगंज में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन लोगों की हुई मौत

Report By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से एक दर्दनाक सड़क हादसे की ख़बर सामने आयी है। गुरुवार को यहां एक ट्रक और बाइक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई जिसके बाद बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 17 साल का एक नाबालिग भी शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से जाम हटाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। ये हादसा कैसे हुआ पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक दर्दनाक सड़क हादसे (UP Road Accident) में तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि गुरुवार को यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे 17 वर्षीय एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पनियरा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना पनियरा पुलिस थाना क्षेत्र के मुजुरी पनियरा रोड पर डिंगुरी गांव के पास हुई। एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि डिंगुरी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों में घटना को देख अफरातफरी मच गई।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि इससे पहले ही तीनों घायलों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था। मृतकों की पहचा डबलू(35), छोटू(25) और आकाश(17) के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

परिजनों को दी गई सूचना, कोहराम

वहीं घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को भी दी गई। सूचना पर मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सवार काफी ऊपर तक उछले। इसके बाद वह बुरी तरह चोटिल हुए। घटनास्थल पर ही तीनों लोगों ने दम तोड़ दिया था।

1 thought on “UP Road Accident: महाराजगंज में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन लोगों की हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *