23 December 2024

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

UP: कैबिनेट में पहुंचकर डिप्टी सीएम ने सबको चौंकाया, बैठक में खूब ठहाके भी लगे

UP

कैबिनेट में पहुंचकर डिप्टी सीएम ने सबको चौंकाया, बैठक में खूब ठहाके भी लगे

Report By- Stipan Gautam
Edited By- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

UP: विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश (UP) के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में शामिल होकर सरकार के साथ खटपट की अटकलों पर विराम लगा दिया है। इस बैठक में सीएम और डिप्टी सीएम एक साथ नजर आये, और दोनों के बीच खूब ठहाके भी लगे। इस्सर पहले दोनों डिप्टी सीएम, सीएम की बैठक में शामिल नही हो रहे थे।

कैबिनेट में पहुंचकर डिप्टी सीएम ने सबको चौंकाया

लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही मुख्यमंत्री की बैठकों में न जाने वाले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने मंगलवार को कैबिनेट में पहुंचकर सबको चौंका दिया है। वहीं, सियासी चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया है। केशव के बदले मिजाज को दिल्ली में हुई पंचायत से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे उप मुख्यमंत्री की नाराजगी अब दूर हो गई है। केशव के साथ दूसरे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) भी कैबिनेट की कई बैठकों में शामिल नहीं हुए थे, वे भी मंगलवार की बैठक में शामिल हुए।

यही नहीं, केशव ने बैठक के बाद अपने अपने सोशल मीडिया (social media) प्लेट्फ़ॉर्म एक्स पर बैठक में शामिल होने की जानकारी भी साझा की। उन्होंने लिखा है ‘मुख्यमंत्री आवास में योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में शामिल हुआ’। उन्होंने अपने साथ ब्रजेश पाठक के भी बैठक में शामिल होने की जानकारी दी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से केशव की सरकार से खटपट चल रही थी, इसकी पुष्टि उन्होंने कई बार अपने बयानों से भी की थी। वे कैबिनेट की कई बैठकों में शामिल नहीं हुए थे, जिससे उनकी नाराजगी जाहिर भी होती रही है।

मंत्रियों के बीच हंसी-मजाक व ठहाके भी लगे

सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में खूब ठहाके भी लगे। इसकी फोटो भी वायरल हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्केयनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम भी ठहाके लगाते दिख रहे हैं। बैठक में सभी मंत्रियों के बीच हंसी-मजाक के जरिये माहौल को सकारात्मक दिखाने की भी कोशिश हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *