Snake Bite: सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक
Report By – Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)Edited By –Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Snake Bite: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के एक महिला शिक्षामित्र की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना के बाद परिजन आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान महिला शिक्षामित्र की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
सुल्तानपुर-विकासखण्ड क्षेत्र कादीपुर के प्राथमिक विद्यालय गौरा बीबीपुर में तैनात शिक्षामित्र नीलम दूबे को मंगलवार की सुबह किसी जहरीले सांप ने डंस (Snake Bite) लिया। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वह तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान नीलम दूबे की मौत हो गई। नीलम के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नीलम के करीबी घटना की जानकारी मिलते ही उनके घर पहुंच रहे हैं और परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे हैं। नीलम दूबे अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गयी हैं।
क्या था पूरा मामला
सुल्तानपुर-विकासखण्ड कादीपुर के प्राथमिक विद्यालय गौरा बीबीपुर में कार्यरत शिक्षामित्र नीलिमा दुबे को दिनांक 06/08/2024 की सुबह घरेलू कार्य करते समय एक जहरीले सांप ने काट लिया | जिस पर आनन फानन में परिवार वाले उपचार हेतु जिला अस्पताल सुल्तानपुर लेकर पहुंचे,तब-तक जहर पूरे शरीर में फैल चुका था | उपचार के दौरान ही शिक्षामित्र की मृत्यु हो गई जिसकी दुखद सूचना प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ कादीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष करुणा शंकर पाण्डेय द्वारा उपलब्ध कराई गई | इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम शिक्षामित्र व पदाधिकारी जिले पर एकत्र हो गए |
संगठन ने व्यक्त की शोक संवेदना
मृत शिक्षामित्र अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गई है | इस दुखद घटना की जानकारी होते ही शिक्षक,शिक्षामित्र अनुदेशक व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने दुख व्यक्त किया है | ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे तथा परिवार को दुख सहने की शक्ति दे |इस मौके पर वृजेश पाण्डेय जिला अध्यक्ष, पवन कुमार जिला महामंत्री,संपूर्णानंद पाण्डेय,जिला संरक्षक विजयधर मिश्र मंडल अध्यक्ष अयोध्या, रामप्रसाद मिश्र जिला कोषाध्यक्ष,प्रमोद कुमार दुबे जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संत रामपाल, प्रेमनाथ,राजेंद्र मिश्रा, रामावतार वर्मा,धनंजय यादव,उदय प्रताप पांडेय, धर्मेंद्र शुक्ला,रीता दुबे, राजदेव यादव,प्रांजलि श्रीवास्तव सहित कादीपुर के दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे | इस दुखद घटना की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार तिवारी द्वारा दिया गया |