23 December 2024

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

Shivratri of Sawan: सीएम योगी आज करेंगे कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण

Shivratri of Sawan

सीएम योगी आज करेंगे कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण

Report By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Shivratri of Sawan: यूपी के सीएम योगी आज करेंगे कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। हवाई सर्वेक्षण के दौरान कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी 11.20 बजे लखनऊ से राजकीय विमान से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से राजकीय हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री मेरठ के औघड़नाथ मंदिर, बागपत के पुरा महादेव और गाजियाबाद जनपद के दुग्धेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा का जायजा लेंगे।

अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब

सावन त्रयोदशी यानी सावन शिवरात्रि (Shivratri of Sawan) पर रामनगरी में कांवड़ियों का रेला उमड़ने की उम्मीद है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। रामनगरी की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। यातायात प्रतिबंध और कड़े कर दिए गए हैं। वहीं सावन शिवरात्रि की पूर्व संध्या में बाइक से 50 हजार से अधिक कांवड़िए अयोध्या पहुंचे। सरयू में डुबकी लगाकर विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में दर्शन-पूजन किया।

दो लाख कांवड़िया भक्तों के आगमन की संभावना

सावन शिवरात्रि पर करीब दो लाख कांवड़िया भक्तों के आगमन की संभावना है। इससे पहले बृहस्पतिवार को बाइक से पहुंचे कांवड़िया भक्तों से रामनगरी पटी नजर आई। गोंडा व बस्ती से बाइक से पहुंचे कांवड़िया भक्तों ने सबसे पहले पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाई। इसके बाद नागेश्वरनाथ, रामलला, हनुमानगढ़ी व कनक भवन के दरबार में हाजिरी लगाई। भीड़ का सर्वाधिक दबाव नागेश्वरनाथ व सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में रहा। वहीं कांवड़िया भक्तों की बाइक रामकथा पाके सामने खड़ी कराई गई। साकेत पेट्रोल पंप से धर्मपथ के फुटपाथ भी बाइक को खड़ा कराया गया। यहां से कांवड़िया श्रद्धालुओं को पैदल जाने की अनुमति रही। देर शाम आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरण नय्यर सहित अन्य पुलिस बल ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।

पश्चिम यूपीे के मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब

सावन त्रयोदशी यानी सावन शिवरात्रि पर आज पश्चिम यूपी के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सभी मंदिरों के बाहर सुरक्षा के सख्त कड़े इंतज़ाम किया जा चूका हैं। यातायात प्रतिबंध और कड़े किए गए हैं। वहीं सावन शिवरात्रि की पूर्व संध्या में बाइक से एक लाख से अधिक कांवड़ियों ने हरिद्वार (Haridwar) से पवित्र गंगाजल भरा है।

जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना

श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं। सावन शिवरात्रि पर एक करोड से अधिक कांवड़िया भक्तों ने कांवड़ उठाई है। इससे पहले बृहस्पतिवार को चार पहिया वाहनों और बाइक से कांवड़िया भक्तों से पटा नजर आया।

72 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग

आचार्य प्रवीण शर्मा बताते हैं कि सावन मास की शिवरात्रि पर 72 वर्ष बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है। गुरु प्रदोष, मृगशिरा, आर्द्रानक्षत्र के शुभ संयोग में सावन शिवरात्रि व्रत आरंभ होगा। भगवान शिव मात्र जलाभिषेक से ही प्रसन्न होते हैं। मनोवांछित फल पाने के लिए भगवान का पंचामृत अभिषेक किया जाता है। बिल्व पत्र चढ़ाया जाता है। धन की प्राप्ति के लिए गन्ने के रस से अभिषेक, पराक्रम के लिए अनार के रस, भक्ति के लिए केले से पूजन, समृद्धि के लिए चीकू, शांति और संतुष्टि के लिए नारंगी फल से अभिषेक की मान्यता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *