Shahjahanpur Accident: कार और ट्रक की टक्कर में पांच की मौत 5 घायल

Shahjahanpur Accident
कार और ट्रक की टक्कर में पांच की मौत 5 घायल
न्यूज़ डेस्क :  WATAN KI HIFAZAT (WKHNEWS24.COM)

Shahjahanpur Accident: यूपी के शाहजहांपुर में कटरा जलालाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

Shahjahanpur Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात कटरा जलालाबाद हाईवे पर बरखेड़ा चौराहे के पास ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 5 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सड़क हादसे में पांच की मौत तीन घायल

शाहजहांपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में कांट थाना क्षेत्र के नवादा नगला के रहने वाले रिसासत, उनकी पत्नी आमना, 7 साल की बेटी गुड़िया, बेटा सुभान, अरमान, बेटी खुशी तथा रामपुर बब्क्करपुर के रहने वाले दानिश और उनकी पत्नी अन्नू 7 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी को शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया है। जबकि 5 लोगों का अत्यंत गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार मृतकों में रियासत अली उनकी पत्नी आमना 7 वर्षीय बेटी गुड़िया तथा रामपुर के दानिश अली और उनकी 7 साल की बेटी नूर की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा के अनुसार हादसे में रियासत के बेटे सुभान अरमान और खुशी सहित पांच लोगों का इलाज चल रहा है। शाहजहांपुर पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी बोले- ट्रक चालक गिरफ्तार

इस संबंध में शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। इसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण कर इस बात का पता लगाया जा रहा है। गलती किसी वाहन की है। डीएम और हमने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया है। फिलहाल अभी उन लोगों का इलाज चल रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*