Pratapgarh में व्यापारी से दिनदहाड़े 4.15 लाख रुपये की लूट, हाथ मलती रही आसपुर देवसरा पुलिस
Report By: संतोष कुमार मिश्रा (ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़) |
Pratapgarh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अपराध घटने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन कोई बड़ी घटना न घटित हो ! आज 23 सितंबर, 2024 को प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक बड़ा लूटकांड को अंजाम दिया। पल्सर बाइक पर सवार दो बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी रामचंद्र बरनवाल के मुनीम सुभाष चंद्र जायसवाल से 4 लाख 15 हजार रुपये लूट लिए। यह घटना उस समय हुई जब सुभाष चंद्र जायसवाल दुकान से महज 300 मीटर की दूरी पर बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था। पुलिस की आंख में धूल झोंकते हुए बेख़ौफ़ बदमाश आराम से भाग निकले।
लूट की घटना का विवरण
छेदीलाल बरनवाल की किराने की होलसेल दुकान पर काम करने वाले सुभाष चंद्र तिवारी सोमवार को दोपहर में बैग में पैसे और चेक लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की रामगंज बाजार शाखा में जमा करने जा रहे थे। बैंक से कुछ दूरी पर अचानक पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनसे झोले में रखे 4.15 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और तेजी से भाग निकले। मुनीम सुभाष चन्द्र के चिल्लाने पर भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय आसपुर देवसरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
स्थानीय दुकानदारों में दिन दहाड़े लूट की घटना से आक्रोश
अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज के ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की तहकीकात के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। घटना के बाद से रामगंज बाजार के दुकानदारों में जबरदस्त आक्रोश है। दुकानदारों ने मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और बाजार में सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए जाएं। पुलिस की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हो चुकी हैं, लेकिन इस लूट की घटना ने स्थानीय व्यापारियों के बीच सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं। अभी सुल्तानपुर जनपद में सर्राफा के यहाँ करोड़ों की लूट का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि आज प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर सीमा पर एक लूट और हो गई।