Road Accident: केशव मौर्य के बेटे की कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे
Report By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Road Accident: डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्य रायबरेली के जगतपुर स्थित अपनी ससुराल पिछवारा से वापस अपने घर प्रयागराज जा रहे थे। वह अपनी पत्नी अंजलि को लेने के लिए यहां आए थे। प्रयागराज लौटते समय ऊंचाहार रोड पर दुर्गा होटल के सामने एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन टक्कर के कार का एक्सेल टूट गया गया। लेकिन गलीमत रहा की सभी लोग बाल- बाल बच गये।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य बृहस्पतिवार को रायबरेली के जगतपुर स्थित अपनी ससुराल पिछवारा आए थे। शाम को ससुराल से घर वापस जाते समय जगतपुर रैली रोड पर दुर्गा होटल के सामने बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को टक्कर (Road Accident) मार दी। हादसे में डिप्टी सीएम के बेटे योगेश बाल-बाल बच गए। उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए उन्हें सीएचसी ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। योगेश की ससुराल जगतपुर के पिछवारा में है। दोपहर में ससुराल आए थे। शाम को वापस प्रयागराज जा रहे थे।
Also Read: महाराजगंज में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन लोगों की हुई मौत |
डिप्टी सीएम के बेटे की गाड़ी का टूटा एक्सल
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य की ससुराल जगतपुर थाना क्षेत्र के पिछवारा गांव निवासी हरिशंकर मौर्य के घर है। बृहस्पतिवार दोपहर 2.00 बजे के करीब योगेश कुमार मौर्य अपनी पत्नी अंजली को लेने ससुराल आए हुए थे। रात करीब आठ बजे ससुराल वापस प्रयागराज जाते समय जगतपुर चौराहा से ऊंचाहार रोड स्थित महादेव स्वीट के सामने बेकाबू ट्रक ने चार पहिया वाहन में टक्कर मार दी। उस दौरान कार में योगेश कुमार, उनकी पत्नी व बेटी अग्रिमा बैठी हुई थी। ट्रक प्रयागराज की तरफ ही जा रहा था। टक्कर से डिप्टी सीएम के बेटे की गाड़ी का एक्सल टूट गया।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए तलाश जारी
गाड़ी के पीछ चल रहे पुलिस स्कार्ट में तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। सभी को गाड़ी से बाहर निकाला और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। तीन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच की। जांच में तीन लोग स्वस्थ मिले। बाद में दूसरे वाहन से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया है कि सभी लोग सुरक्षित हैं। ट्रक से हादसा हुआ है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए ट्रक और चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है।