
न्यूज़ डेस्क : WATAN KI HIFAZAT (WKHNEWS24.COM) |
Republic Day 2025: मुख्य संपादक / प्रकाशक कमरुल हुदा ने आज 76वां गणतंत्र दिवस के मौके वतन की हिफाज़त कार्यालय ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। वतन की हिफाज़त कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। मुख्य संपादक / प्रकाशक कमरुल हुदा ने 76वां गणतंत्र दिवस के मौके पत्रकारों को संबोधित और मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
कमरुल हुदा ने आज 76वां गणतंत्र दिवस के मौके कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रदेश के सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस यूपी में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृति आयोजन पेश किए गए। इसी कड़ी में मिष्ठान वितरण के साथ सभी ने एक दूसरे को 76वां गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
76वां गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहे पत्रकार
वतन की हिफाज़त (WKH News) मुख्य संपादक / प्रकाशक कमरुल हुदा ने आज 76वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के मौके दौलतगंज रोड, हुसैनाबाद लखनऊ कार्यालय में ध्वजारोहण किया। कमरुल हुदा ने लखनऊ स्थित अपने कार्यालय पर तिरंगा फहराया। इस दौरान कमरुल हुदा गले पर सम्मानित शाल पर नजर आए। कमरुल हुदा के साथ कई बड़े अधिकारी व पत्रकार साथी भी मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ यह समारोह समाप्त हुआ। आज गणतंत्र दिवस मनाते हुए लोग सड़कों पर तिरंगा लेकर उतरे हैं। लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं। प्रदेश भर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में वतन की हिफाज़त मुख्य संपादक / प्रकाशक कमरुल हुदा, सह- संपादक (लखनऊ) मो. शाहिद परवेज़, रास्ट्रीय उपाध्यक्ष (RJJA) तनवीर, रास्ट्रीय अध्यक्ष (RJJA) मीराज हैदर, प्रदेश महासचिव (RJJA) मो. शाजिद, सचिव (RJJA) रिजवान, जमीर अहमद, देवेन्द्र सिंह, रजाइमाम, वतन की हिफाज़त (संवाददाता- लखनऊ) सत्रोहन निषाद, वतन की हिफाज़त (संवाददाता- लखनऊ) बनारसी, वतन की हिफाज़त (कैमरामैंन- लखनऊ) सचिन शर्मा, सक्रिय सदस्य (RJJA) आशीष भारती, सक्रिय सदस्य (RJJA) स्टीपन गौतम, समेत कार्यालय के समस्त कर्मी मौजूद रहे।
कलम को हमेशा मजबूत बनाये रखे
वतन की हिफाज़त (WKH News) मुख्य संपादक / प्रकाशक कमरुल हुदा ने आज 76वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के मौके दौलतगंज रोड, हुसैनाबाद लखनऊ कार्यालय में ध्वजारोहण किया, और इस रास्ट्रीय पर्व के बारे में बताया, कि हमारा भारत देश आजाद तो हो गया हैं, इस आजादी में हमारे वीरो ने देश को स्वतंत्रा दिलाने के लिये अपना खून बहाया हैं। लेकिन आज भी हम पूरी तरह से आजाद नही हो पाये हैं। आज भी कही न कही गुलाम बने हुये हैं। इसी दौरान कमरुल हुदा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि हमें अपनी कलम को हमेशा मजबूत बनाये रखना ओर उस कलम पर विश्चावास रखना चाहिये। हम पत्रकार समाज का आईना हैं। जो हम को अपनी कलम से लिखे शब्दों पर विश्वास करते हैं।
Leave a Reply