Rahul Gandhi America Visit: राहुल गांधी ने सिखों को लेकर दिए बयान पर मचा बवाल
Report By – Brijesh Kumar Yadav (Spec.Reporter– Azamgarh)Edited By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Rahul Gandhi America Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका (America) के दौरे पर हैं। ऐसे में वह कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं, वहीं उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इसी कड़ी में हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। इसके साथ ही अमेरिका में राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और आरएसएस (RSS) पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह देश के बाहर या देश के अंदर भी हैं और इस तरह के बयान देंगे तो उनका मजाक उड़ाया जाएगा। यह एक ऐसा बयान है जिसकी कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका (Rahul Gandhi America Visit) के दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने भारत में सिखों की स्थिति को लेकर एक बयान दिया है जिसके बाद भारत में सियासी पारा बढ़ गया है। राहुल गांधी के इस बयान की बीजेपी नेताओं ने निंदा की है और उन पर निशाना भी साधा है। सिखों को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने राहुल गांधी पर हमला बोला है।
हरदीप सिंह पुरी ने किया पलटवार
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल गांधी से ये पूछना चाहिए कि आपको कहां किस सिख समुदाय के सदस्यों, प्रतिनिधि ने कहा कि उसे पगड़ी पहनने में दिक्कत है। मैं पिछले 60 सालों से ज्यादा समय से “पगड़ी” और “कड़ा” पहन रहा हूं और मुझे आज तक ऐसा कोई नहीं मिला जो कहे कि उसे पगड़ी और कड़ा पहनने में कोई कठिनाई होती है। यह उनके (राहुल गांधी के) पिता के समय में हुआ था जब नरसंहार किया गया था। हमारे 3000 लोग मारे गए।
“और इस तरह के बयान…”
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उन्हें इन सब बातों की जानकारी नहीं है, वह काफी लंबे समय से राजनीति में हैं। यह एक ऐसा बयान है जिसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। अगर वह देश के बाहर या देश के अंदर भी हैं और इस तरह के बयान देंगे तो उनका मजाक उड़ाया जाएगा। वह देश से बाहर रहने वाले हमारे भाइयों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं…वह बिना किसी आधार के बयान दे रहे हैं।
क्या है Rahul Gandhi का बयान
अमेरिका में प्रवासी भारतीयों से बात करते हुए राहुल गांधा ने एक व्यक्ति का नाम पूछा। उस व्यक्ति ने अपना नाम बलिंदर सिंह बताया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि भारत में इस बात को लेकर लड़ाई है कि क्या इन्हें एक सिख के तौर पर पगड़ी और कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी? क्या एक सिख गुरुद्वारे जा सकता है? लड़ाई राजनीति को लेकर नहीं है। इस तरह की लड़ाई सिर्फ सिखों के लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।