Pulse Polio : 7 लाख से अधिक बच्चों को सोमवार से घर-घर जाकर पोलियो की दो बूंद पिलाएंगे स्वास्थ्य कर्मी
न्यूज़ डेस्क : WATAN KI HIFAZAT (WKHNEWS24.COM) |
लखनऊ: रविवार से जिले में पल्स पोलियो (Pulse Polio) अभियान और विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम शुरू हो गया। विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा और जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने वीरांगना अवंतीबाई जिला महिला चिकित्सालय में बच्चे को दवा पिलाई। पहले दिन 2783 बूथों पर यह अभियान चला। सोमवार से स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगे।
7 लाख से अधिक बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
अभियान के तहत 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो (Pulse Polio) की दो बूंद जिंदगी की और नौ माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए (Vitamin- A ) की खुराक दी जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 7 लाख से अधिक बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। विधान परिषद सदस्य ने कहा कि साल 1995 में पोलियो उन्मूलन के लिए अभियान शुरू हुआ था और साल 2014 में देश पोलियो मुक्त हो गया है, लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियो के मामले आने के कारण सतर्कता जरूरी है। अभियान में लगी 2700 टीमें सक्रिय हो चुकी हैं। यह रोजाना सभी जगह बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने जाएंगी।
स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के 3.29 करोड़ बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का लक्ष्य है। पहले दिन 1,10,648 बूथ के माध्यम से पोलियो की खुराक पिलाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि सोमवार से शुक्रवार तक स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी। इसके बाद भी छूटे बच्चों को 16 दिसंबर को मॉप-अप राउंड चलाकर दवा पिलाई जाएगी।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश, अपर निदेशक, लखनऊ मंडल डॉ. जीपी गुप्ता, वीरांगना अवंतीबाई जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मधु गैरोला, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एपी मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपी लाल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान, बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु, सहयोगी संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के प्रतिनिधि मौजूद रहे।