Pratapgarh: प्रेमी ने प्रेमिका की दुपट्टे से गला घोंट कर की हत्या और हुआ फरार

Pratapgarh
प्रेमी ने प्रेमिका की दुपट्टे से गला घोंट कर की हत्या और हुआ फरार
Report By:- Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)
Edited By:-  Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Pratapgarh: प्रतापगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नगर कोतवाली के भगवा चुंगी स्थित होटल सिटी प्राइम रेजिडेंसी में 20 वर्षीय छात्रा की हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान कोहड़ौर थाना क्षेत्र के बासुपुर गांव निवासी सूर्यपाल की बेटी रितु पाल के रूप में हुई है। शुक्रवार शाम करीब 9 बजे रितु अपने कथित प्रेमी के साथ होटल के कमरा नंबर 204 में ठहरी थी। कमरा दो घंटे के लिए बुक किया गया था।

माना जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद प्रेमी ने रितु का दुपट्टे से गला घोंट दिया और मौके से फरार हो गया।होटल मैनेजर ने घटना की सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सर्विलांस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और होटल कर्मचारियों से पूछताछ की। एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के लिए शहर के होटलों में होने वाली अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

जिले में हुई युवती की मौत के बाद पुलिस प्रशासन हुआ चौकन्ना

प्रतापगढ़ में (Pratapgarh) अवैध तरीक़े से रंगरलिया मनाने वालो पर शिकंजा कस सकती है प्रतापगढ़ पुलिस। सूत्रों की माने तो होटलो, मैरेज हाल और लॉज में हो रहे जिश्म फरोसी के गोरख धंधों पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही। होटलों की एक माह की यदि सीसीटीव खगाली जाय तो खुल सकता है कई सफ़ेद पोस होटल मालिको का काला चिट्ठा । आईने की तरह साफ़ हो जाएगा की किस होटल में होता है व्यवसाय और किन किन प्रतिष्ठानो पर होता है देह व्यापार। क्या होटल सिटी प्राइम रेजिडेंसी अवैध क्रियाकलापो में संलिप्त है। क्या ऐसे होटल मालिकानों पर होगी कार्यवाही।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*