Pratapgarh: जुमे की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा : पुलिस ने ड्रोन से की निगरानी

Pratapgarh News
जुमे की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा : पुलिस ने ड्रोन से की निगरानी
Report By:- Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)
Edited By:-  Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Pratapgarh: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के बाद शुक्रवार को प्रतापगढ़ में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने खुद सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भीड़भाड़ वाले इलाकों और मस्जिदों के आसपास ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।

एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह, एएसपी पश्चिमी संजय राय समेत सभी क्षेत्र के सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहे। डीएम शिव सहाय अवस्थी के निर्देश पर एसडीएम सदर शैलेन्द्र वर्मा भी क्षेत्र में सक्रिय रहे।

जुमे की नमाज शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद गुरुवार शाम तक फिलहाल शहर में कोई तल्खी नहीं दिखी। हालांकि अफसर अलर्ट रहे और बड़ी संख्या में संवेदनशील स्थलों पर अर्धसैनिक बल और पुलिस तैनात रही। शुक्रवार को जुमे की नमाज है। नमाज को लेकर सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। नमाज के दौरान ड्रोन से निगरानी की जाएगी। संदिग्धों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी।

पुलिस ने चिलबिला चौराहा, सई नदी ओवरब्रिज, सदर चौराहा, घंटाघर और बाबूगंज मार्केट समेत कई संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की। एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ प्रमुख मस्जिदों के आसपास गश्त की। प्रशासन की सतर्कता से जिले में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में रही। ट्रैफिक व्यवस्था भी सामान्य रही। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

एसडीएम और सीओ ने किया भ्रमण

प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा में एसडीएम पट्टी व क्षेत्राधिकारी पट्टी ने किया भ्रमण एसडीएम तनवीर अहमद, सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, कोतवाल अवन कुमार दीक्षित सहित पूरी कोतवाली फोर्स नगर में पैदल मार्च कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। सुबह 11 बजे से 3 बजे तक पुलिस फोर्स विभिन्न मार्गों पर टहलती यही इसी क्रम में थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा बाजार में उपजिलाधिकारी पट्टी तनवीर अहमद व क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी व थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेन्द्र ठाकुर मय फोर्स के साथ ढकवा बाजार का भ्रमण किया। और प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। और ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*