• Thu. Jan 15th, 2026

Pratapgarh: जिलाधिकारी ने महाकुम्भ के दृष्टिगत शहर के विभिन्न मार्गो व कान्हा गोशाला का किया निरीक्षण

Pratapgarh newsPratapgarh: जिलाधिकारी ने महाकुम्भ के दृष्टिगत शहर के विभिन्न मार्गो व कान्हा गोशाला का किया निरीक्षण
Report By:- Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)
Edited By:-  Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Pratapgarh: नवागत जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा सर्वप्रथम मॉं बेल्हा देवी मंदिर में माता जी का दर्शन-पूजन कर आर्शीवाद लिया गया। तत्पश्चात मंदिर परिसर एवं आस-पास के दुकानदारों से वार्ता की गयी, दुकानदारों से वार्ता के दौरान पार्किंग की समस्या बतायी गयी, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर स्थल का चिन्हांकन कराकर पार्किंग की समस्या का यथासम्भव समाधान कराने का आश्वासन दिया गया।

सड़क एवं नाली की नियमित रुप से साफ-सफाई करायी जाये 

मॉं बेल्हादेवी के दर्शन-पूजन करने एवं दुकानदारों से विचार-विमर्श के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया गया तथा यातायात को सुगम एवं निर्बाध बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियां को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा को निर्देशित किया कि शहर के समस्त डिवाइडर एवं चौराहों पर कलर कोडिंग के अनुसार रंगाई-पुताई कराते हुए नगर पालिका सीमा क्षेत्रान्तर्गत लगी हुई स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक कराया जाय, तथा शहर के समस्त वार्डों के सड़क एवं नाली की नियमित रुप से साफ-सफाई करायी जाय।

इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत प्रयागराज को आने-जाने वाले विभिन्न मार्गों का भी निरीक्षण किया गया तथा आगामी मौनी अमावस्या त्योहार के दृष्टिगत सभी सम्बन्धित अधिकारियां को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मार्गों पर नियमित रुप से भ्रमणशील रहकर सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित कराते हुए यातायात को सुगम एवं निर्बाध बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।

नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार रहे उपस्थित

इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा तहसील सदर की ग्राम बराछा में स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया गया, वहॉं पर गोवंश के हरे चारे एवं पीने हेतु पानी की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। वर्तमान समय में पड़ रही ठण्ड के दृष्टिगत ठण्ड से बचाव हेतु नियमित रुप से अलाव जलवाये जाने एवं काऊकोट की समुचित व्यवस्था कराने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा को निर्देशित किया गया। इस गोशाला में नन्दीशाला को अलग से चिन्हित कर बनाया गया है जो सराहनीय है। निर्देशित किया गया कि पशु चिकित्सक नियमित रुप से गोशाला का भ्रमण कर गोवंश के स्वास्थ्य आदि के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *