Pratapgarh: नगर पंचायत ढकवा कार्यालय पर भारी गहमा गहमी के बीच भरा गया टेंडर फार्म

Pratapgarh
नगर पंचायत ढकवा कार्यालय पर भारी गहमा गहमी के बीच भरा गया टेंडर फार्म
Report By:- Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)
Edited By:-  Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत ढकवा कार्यालय पर काफी गहमागहमी के बीच आज टेंडर फार्म वितरण किया गया । जिसका गजट 6 तारीख में एक अखबार में निकला था। फार्म वितरण के दौरान ठेकेदारों व अधिशासी अधिकारी में वाद विवाद की स्थिति पैदा हो गई। जिसे देखते हुए पुलिस को बुलाना पड़ा कुछ ठेकेदारों ने नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए।

परिसर में इंटरलाकिंग का कार्य मौके पर चल रहा

उनका कहना है पेपर में 18 कामों का गजट हुआ था । जिसमें से 11 ही टेंडर फॉर्म हम लोगों को दिया गया है। बाकी 8 कामों का टेंडर फार्म अधिशासी अधिकारी द्वारा रोक दिया गया है। जिसके लिए हम लोगों को पूरा दिन कार्यालय पर बैठाकर झूठा आश्वासन दिया जाता रहा। जिसकी शिकायत फोन के माध्यम से हम लोगों ने अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ व मंडला आयुक्त प्रयागराज तक की है। और ठेकेदारों ने बताया। कुछ कार्य पहले चालू हो चुका है। जिसका टेंडर अब निकाला जा रहा है। जैसे नगर पंचायत कार्यालय परिसर में इंटरलाकिंग का कार्य मौके पर चल रहा है।

पेपर में गजट कराकर टेंडर निकाला गया

Pratapgarh: कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा चुका है। स्टोर निर्माण का कार्य भी 40 फीसदी पूरा कर लिया गया है। ऐसे में तीनों कार्य के लिए टेंडर का कोई औचित्य नहीं है। ऐसे कई कार्य हैं जो सिर्फ पैसा भुगतान करने के लिए पेपर में गजट कराकर टेंडर निकाला गया है। ऐसी ही शिकायत आसपुर देवसरा भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र खरवार द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से की गई है। इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी ढकवा अभिनव यादव से बातकी गई। उन्होंने बताया कि 18 कामों का टेंडर फार्म वितरण किया गया है। जिसमें कुल 40 से 42 फार्म पड़े है। बैंक रसीद मिलान होने के बाद ही फर्मों की संख्या स्पष्ट की जा सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*