
Report By:- Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)Edited By:- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत ग्राम तुरकौली में जंग बहादुर निषाद पुत्र रामसेवक के पड़ोसी से गुरुवार शाम 7 बजे के आस पास मारपीट हो गई। घर वालों द्वारा 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर आई और जो घायल थे। उनका मेडिकल करवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ लेकर गई।
घायलों को भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
घर पर मौजूद महिलाओं द्वारा बताया गया कि रात करीबी 11 बजे के बाद पड़ोसी द्वारा दर्जन भर बाहरी बदमाशों को जो पड़ोसी गांव सोनपुरा के रहने वाले हैं को बुलाया । हमलावरो में कई लोग मुंह पर मास्क लगाए थे। घर पर अकेली महिलाओं को देखकर उपद्रियों ने उन पर धावा बोल दिया। उस समय घर पर मौजूद अमरावती देवी पत्नी जंग बहादुर , लक्ष्मी पत्नी विजय बहादुर, और जो भी महिलाएं व पुरूष घर पर मिले । उन्हें बहुत ही बुरी तरह मारा पीटा तोड़फोड़ की। महिलाओं के साथ अभद्रता भी की गई। घर में जो भी आभूषण मिले उसे लूट ले गए। मारपीट में राजू, जंग बहादुर, अमरावती, लक्ष्मी, संजय, गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें शुक्रवार को दिन में 11 बजे प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ भेजा गया है।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
निषाद बस्ती की रहने वाली पिंकल निषाद, तारा निषाद, सीमा निषाद , ने बताया वह लोग मेडिकल के लिए अमरगढ़ गई थी। उनके भी घर में घुसकर आलमारी पेटी तोड़कर आरोपी सोने चांदी के आभूषण उठा ले गए।मौके पर चार बाइक को तोड़ दिया है। शोर शराबा सुनकर पास पड़ोस के लोगों को इकट्ठा होते देख कर उपद्रवी जान माल की धमकी देते हुए भाग गए। इस संबंध में आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply