
Report By – Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)Edited By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Pratapgarh News: प्रयागराज के मऊआइमा बाजार में चार दिन पहले शटर काटकर मोबाइल की दुकान से 40 से अधिक मोबाइल समेत अन्य सामान चुराने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने तीन बदमाशों को चोरी के माल के साथ लीलापुर थाना क्षेत्र के बरदैत गांव के पास पकड़कर मोबाइल बरामद किया। पकड़े गए चोरों के खिलाफ पहले से भी कई मुुकदमे दर्ज हैं।
प्रयागराज जिले में चोरी हुई 40 मोबाइल फोन (Mobile Phone) के साथ चोरी की वारदातों का अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा प्रतापगढ़ पुलिस (Pratapgarh News) ने रविवार को किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि प्रयागराज जनपद की मोबाइल दुकान से चार दिन पहले 40 मोबाइल फ़ोन चोरी कर लिए गए थे। 11-12 सितम्बर की रात को शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन किया बरामद
एएसपी पश्चिमी संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज राम सूरत सोनकर के नेतृत्व में की जा रही चेकिंग के दौरान अंतरजनपदीय चोरों का गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा। थाना लीलापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वारदात में शामिल तीन शातिर चोर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किये गये हैं। इनके कब्जे से 3 तमंचे व कारतूस सहित लगभग 10 लाख कीमत की चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 40 एंड्राइड व आइफोन व कीपैड मोबाइल फोन (Android & iPhone & Keypad Mobile Phones) व 1755 रुपये बरामद मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है। तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी कई वारदातें कर चुके हैं।
चोरी का सामान बेचने जाते समय हुई गिरफ्तारी
मोबाइल की दुकान में चोरी करने के आरोपियों की पहचान लालगंज कोतवाली के धारूपुर जलेशरगंज निवासी अनिरुद्ध तिवारी उर्फ राजा बाबू उर्फ सलमान , प्रयागराज के मऊआइमा के बड़ी मदारी का रहने वाला सलमान (19) व उसका भाई अब्दुल के रूप में हुई। सलमान और अब्दुल अपने मामा जाकिर के घर देल्हूपुर में रहते हैं। शनिवार की रात चोरी का मोबाइल बेचने जा रहे थे। बदमाशों को पकड़ने में लीलापुर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, दरोगा शैलेश यादव, अमरेश यादव, शहंशाह खान, सौरभ यादव समेत पुलिसकर्मी शामिल रहे।
अभियुक्तों की गई पहचान
अभियुक्तों की पहचान अनिरुद्ध तिवारी उर्फ राजा बाबू उर्फ सलमान पुत्र आद्या प्रसाद तिवारी धारूपुर जलेसरगंज थाना लालगंज प्रतापगढ़, सलमान पुत्र मो0 शफीक उर्फ ननकऊ बड़ी मदारी थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज तथा अब्दुल पुत्र मो0 शफीक उर्फ ननकऊ बड़ी मदारी थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज हैं। इन्हाेंने बताया कि इनका एक संगठित घरों में चोरी करने का गिरोह है, ये घरों, दुकानों, मंदिरो में चोरी करते हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply