Pratapgarh News: दिनदहाड़े महिला के गले से छीनी सोने की चेन
Report By – Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)Edited By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Pratapgarh News: यूपी में झपटमारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन राह चलते लोगों के गले से सोने की चेन झपटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो रहे हैं। गुरुवार को प्रतापगढ़ के रहने वाली एक महिला के गले से सोने की चेन बदमाशों ने झपट ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच कर छानबीन शुरू कर दी हैं।
थाना आसपुर देवसरा के अंतर्गत चेन लूटने की खबर सामने आयी। जहां एक बदमाश ने महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरहरा हो गया। यह वारदात दोपहर के समय हुयी थी। बताया गया कि महिला कोटेदार हैं ,ओर वह खाली समय में खुद की कपड़ो की दुकान पर बैठती हैं।
क्या था पूरा मामला
प्रतापगढ़ (Pratapgarh News) जिले के थाना आसपुर देवसरा के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा वार्ड नंबर आठ के रहने वाले राजू जायसवाल की माता लाल देवी जो कि कोटेदार हैं। वह रोजाना की तरह अपनी कपड़े की दुकान पर बैठी हुयी थी तभी एक लड़का मुंह पर मास्क लगाकर आया, बोला कि मुझे एक गमछा दिखा दीजिये। लाल देवी गमछा दिखाने के लिए जैसे ही उठी वैसे ही लाल देवी के गले से सोने की चेन बदमाशों ने झपट कर फरहार हो गया। लाल देवी ने बड़े जोर से चोर चोर कर चिल्लाई जब तक पड़ोसी दुकानदार के कुछ समझ आता, तबतक बदमाश चेन छीनकर फरहार हो गया।
जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस चोर का पता लगाने में जुट गई चोर का एक साथी कुछ दूर पर बाइक लेकर खड़ा था वह दौड़ते हुए आया बाइक पर बैठकर ढकवा बाजार के चौराहे से जौनपुर रोड से भाग निकला इस चेन चिन्नति की घटना सुनते ही बाजार में हड़कंप मच गया यह घटना दोपहर लगभग 12 से 1:00 की है इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच कर रही है।