• Thu. Jan 15th, 2026

Pratapgarh: रामगंज अंतर्गत बिना चिकित्सक के चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानापुर

Pratapgarh Newsरामगंज अंतर्गत बिना चिकित्सक के चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानापुर
Report By:- Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)
Edited By:-  Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Pratapgarh: प्रतापगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानापुर जो नगर पंचायत रामगंज में आता है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानापुर पर छह लोगों की नियुक्ति हुई है। डॉ राजेंद्र प्रसाद , डॉ भारतेंदु प्रसाद सिंह, डॉ दीप्ति जायसवाल,वार्ड बॉय राजेश शर्मा, वार्ड ब्वॉय पवन कुमार तिवारी सहित 6 लोगों की तैनाती है जिसमे की पवन कुमार और फार्मासिस्ट विनोद शुक्ला ही मौके पर उपस्थित मिले।

बाकी सब नदारत रहे। वहीं नगर वासियों द्वारा बताया गया। सिर्फ पवन कुमार तिवारी और विनोद शुक्ला ही आते हैं। बाकी किसी को भी अभी तक हम लोगों ने नहीं देखा है। बगल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद हम लोगों को जौनपुर सुल्तानपुर अमरगढ़ से दवा लेनी पड़ती है। क्षेत्र वासियों ने बताया स्वास्थ्य केंद्र से 50 मीटर दूर एक महिला की प्राथमिक उपचार के अभाव में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे रामगंज नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बहुत खराब है।

एक दो लोग को छोड़कर कभी कोई आता ही नहीं जिसकी शिकायत हमने मुख्य चिकित्सा अधिकारी , से की है। लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। यहां की जनता को उपचार के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। अगर यही हाल रहा तो मैं यहां की जनता को लेकर धरने पर बैठ जाऊंगा। देखना है क्षेत्र की समस्याओं को सरकार कब तक नहीं सुनती। जो थोड़ा बहुत रास्ते की समस्या है । उसके लिए मैं प्रयास कर रहा हूं । जल्द से जल्द रास्ता बनवा दूंगा।

जन समस्याओं में भी नहीं उठता मुख्य चिकित्साधिकारी का फोन

इस संबंध में जब क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया न ही उनका फोन उठा न ही वापस आया। जब विभाग के मुखिया का यह हाल है। बाकी व्यवस्था राम भरोसे। उसी के जस्ट बगल 36 बेड की सीएससी दो तल की बनी हुई है जो की देखने में इतनी बड़ी सीएससी पूरे प्रतापगढ़ जिले में कहीं नहीं है करोड़ों की लागत से बनी थी आज अपने बदहाली पर रो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *