Pratapgarh: पत्नी के अवैध संबंधों से पति की हत्या, पुलिस ने खोला हत्या का राज

Pratapgarh Crime News
पत्नी के अवैध संबंधों से पति की हत्या, पुलिस ने खोला हत्या का राज
Report By – Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)

Pratapgarh: स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के हाइवे के पास तलैया में युवक की पत्थर पटककर हत्या करने और उसके शव को जलाने के प्रयास के मामले का पुलिस मे पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। जबकि एक फरार है। युवक उप्र के जौनपुर जिले का रहने वाला था और उसके दोस्त ने ही मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के कारण उसे रास्ते से हटाने के लिए पूरी साजिश रची थी।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

एसडीओपी अखिलेश गौर की अगुवाई में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय और बाकल थाना प्रभारी अनिल यादव की अलग-अलग टीम बनाकर लगाई गईं। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और युवक के संबंध में पूछताछ शुरू की।

Also Read: मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत गौरामाफी में मनरेगा योजना के कार्यो का किया औचक निरीक्षण

संदेह के आधार पर पकड़ा, पूछताछ में खुला हत्या का राज

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के घुघरी गांव निवासी अभिषेक यादव को संदेह के आधार पर पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने हत्या का राज खोल दिया। जिसमें मृतक की पहचान भी संदीप यादव पिता महेन्द्र प्रताप यादव 30 वर्ष निवासी सलैया थाना असपुर प्रतापगढ़ और हाल पता जौनपुर उप्र के रूप में हुई।

जौनपुर से मैहर के बहाने लाए थे युवक को

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक संदीप यादव की जौनपुर में आटो पार्टस की दुकान थी। उसकी पत्नी के साथ जौनपुर निवासी उसके मित्र दीपक यादव के पिछले दो-तीन साल से अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी संदीप को थी। इसी के चलते वह पत्नी को प्रताड़ित करता था और उसे पैसे आदि भी नहीं देता था।

चचेरा भाई घुघरी में रहता था, सत्येन्द्र का आना-जाना था

सत्येेन्द्र का चचेरा भाई अभिषेक यादव घुघरी में रहता था। इसके चलते सत्येन्द्र का आना-जाना घुघरी होता था। उन्होंने अभिषेक और आनंद यादव व एक किशोर को भी लालच देकर अपनी योजना में शामिल कर लिया। योजना के तहत दीपावली पर दीपक मैहर चलने के नाम पर संदीप को अपने साथ ले आया था और आनंद यादव की गाड़ी लेकर उसमें सभी सवार होकर स्लीमनाबाद पहुंचे।

मृतक को रास्ते में पिलाई शराब

आरोपितों ने योजना के तहत जौनपुर से स्लीमनाबाद पहुंचने तक मार्ग में पड़ने वाली शराब दुकानों से शराब खरीदी और संदीप को पिलाई। साथ ही खुद भी नशा किया। स्लीमनाबाद पहुंचने पर मोटर साइकिल लेकर अभिषेक मिल गया और वहां भी उन्होंने शराब खरीदकर पी।

मृतक के कपड़े उतार झाड़ियों के किनारे पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

प्लान के तहत युवक उसे शमशान के पास तलैया किनारे सूनसान इलाके में लेकर पहुंचे। नशे के कारण संदीप खड़ा नहीं हो पा रहा था और गिराकर सभी ने उसपर पत्थर से वार किए। जिसमें उसकी मौत हो गई तो मोटर साइकिल से पेट्राेल निकाला और संदीप के कपड़े उतारकर उसे झाड़ियों के किनारे ले जाकर पेट्रोल छिड़ककर उसको आग लगा दी और मौेके से भाग निकले।

आरोपित सत्येन्द्र फरार तलाश जारी

पुलिस ने आरोपित दीपक, अभिषेक, आनंद यादव व किशोर को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर उनके पास से वाहन आदि जब्त किए हैं। मामले का आरोपित सत्येन्द्र फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*