Pratapgarh: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में गोली लगी, दो गिरफ्तार

Pratapgarh News
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़:एक बदमाश के पैर में गोली लगी, दो गिरफ्तार
Report By:- Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)
Edited By:-  Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Pratapgarh: प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई 12 लाख की ज्वेलरी लूट का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। दो अलग-अलग मुठभेड़ों के बाद पांचों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें से दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। सोमवार रात अस्थवा-मीरपुर रोड पर संग्रामगढ़ पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़ में सूर्यभान पटेल घायल हुआ। अंकित सोनी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले 31 जुलाई को तीन आरोपी पकड़े गए थे।

पहली मुठभेड़ 31 जुलाई की रात नेवादा नहर के पास हुई थी। इसमें नीरज पासी उर्फ कुलदीप भारतीय के पैर में गोली लगी थी। उसके साथी संजीव कुमार उर्फ तूफानी और अभिषेक सोनी उर्फ छोटे को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। तीनों आरोपी प्रयागराज के फाफामऊ क्षेत्र के रहने वाले हैं।

घायल आरोपी को सीएचसी संग्रामगढ़ से जिला अस्पताल किया गया रेफर

4 अगस्त की रात पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी अस्थवा-मीरपुर रोड पर देखे गए हैं। प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के संग्रामगढ़ थाना की पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में प्रयागराज के थरवई निवासी सूर्यभान पटेल के पैर में गोली लगी। प्रयागराज के सोरांव निवासी अंकित सोनी को मौके से पकड़ा गया। घायल आरोपी को सीएचसी संग्रामगढ़ से जिला अस्पताल रेफर किया गया। एडिशनल एसपी संजय राय ने बताया कि पुलिस की सक्रियता और संयोजित रणनीति के चलते लूटकांड में शामिल सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ों में संयम के साथ कार्रवाई की गई है और अब पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा। दोनों मुठभेड़ों में पुलिस ने 3.740 किलोग्राम चांदी, 5.7 ग्राम सोना, एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे (312 बोर) और जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं। यह लूट 28 जुलाई की रात ग्राम अवसानगंज में हुई थी। बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी रमेश कुमार से लगभग 12 लाख के जेवरात लूटे थे। इसी मामले में संग्रामगढ़ थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी ।

सभी आरोपी अब सलाखों के पीछे

एसपी डॉ. अनिल कुमार, एएसपी संजय राय और सीओ लालगंज आशुतोष मिश्रा के निर्देशन में प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के संग्रामगढ़ थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह भदौरिया और स्वाट प्रभारी अमित कुमार चौरसिया की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि लूटकांड का खुलासा पूरी तरह हो गया है और सभी आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं। अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज़ किया जाएगा।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*