Pratapgarh: मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत गौरामाफी में मनरेगा योजना के कार्यो का किया औचक निरीक्षण

Pratapgarh News
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत गौरामाफी में मनरेगा योजना के कार्यो का किया औचक निरीक्षण

Pratapgarh: मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने विकास खण्ड आसपुर देवसरा के ग्राम पंचायत गौरामाफी में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ दिव्या मिश्रा द्वारा विकास खण्ड आसपुर देवसरा के अंतर्गत ग्राम सभा गौरामाफी के निरीक्षण में ग्राम पंचायत द्वारा हरिनाथ आदि के खेत समतलीकरण पर 19 श्रमिक तथा सगरा तालाब पर 99 श्रमिक जो पूरे विकास खंड में सबसे अधिक 118 श्रमिक का मस्टर रोल निकला था।

जिसके सापेक्ष एक भी मजदूर ग्राम प्रधान तथा ग्राम रोजगार सेवक कार्य करते हुए नहीं दिखा सके। निरीक्षण में पाया गया कि हरिनाथ का खेत पहले से ही समतल है। तथा सगरा तालाब में पानी भरा हुआ है।आखिर लूट की ऐसी अनदेखी अधिकारियों द्वारा कैसे की जा सकती है। 118 श्रमिकों का पैसा ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिदिन के हिसाब के लूटा जा रहा है।जबकि अधिकारी कर्मचारी मूक बने हुए बैठे है। इस हिसाब से प्रतिदिन लगभग 30 हजार रुपए का गोलमाल ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दाउदपुर,तुरकौली और अतरौरा मीरपुर का भी निरीक्षण किया गया जहां पर मास्टर रोल के सापेक्ष अधिक मजदूर कार्य करते हुए मिले,जबकि गौरामाफ़ी में मजदूर एक भी नहीं और पैसा 30 हजार प्रतिदिन के हिसाब से खारिज किया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में 118 मजदूर मौके पर नहीं मिले

मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण (Pratapgarh) में फर्जीवाड़ा पकड़ में आया मौके पर एक भी मनरेगा मजदूर काम करते नहीं मिले इस पर उन्होंने सचिव व प्रधान पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर दिव्या मिश्रा अचानक गांव पहुंची सबसे पहले वह तालाब पर पहुंची तो देखा कि एक भी मनरेगा मजदूर मौके पर नहीं थे इसके बाद वह खेत में पहुंची तो वहां भी मजदूर नहीं मिले उन्होंने मनरेगा मजदूरों के बारे में जानकारी ली तो प्रधान व सचिव त्रिलोक सिंह जवाब नहीं दे सके इस पर कार्रवाई करने का जिला विकास अधिकारी श्री कृष्णा को निर्देश दिया सीडीओ ने बताया कि बुधवार को जनपद की ग्राम पंचायत गौरा माफी में सबसे अधिक मनरेगा मजदूर लगे थे निरीक्षण किया तो कार्य स्थल पर एक भी मजदूर नहीं मिले इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी

1 Trackback / Pingback

  1. Pratapgarh: पत्नी के अवैध संबंधों से पति की हत्या, पुलिस ने खोला हत्या का

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*