
Report By:- Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)Edited By:- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा पूरा प्रथम वार्ड नं एक के निवासी सतीश जायसवाल पुत्र हजारी जायसवाल ने बताया नगर के रहने वाले सुरेश सिंह पुत्र रामयज्ञ सिंह की गाटा संख्या 370 मैं 2 बिस्वा जमीन सात लाख रुपए में तय की बातचीत के बाद दिनांक 16/ 8/2021 को बैनामा लिखा लिया। परंतु जब दाखिल खारिज के लिए लगाया तो पता चला की जमीन बंधक है। इसकी जब जानकारी ली गई तो पता चला सुरेश सिंह द्वारा विक्रय भूमि पर दिनांक 13/08 /2021 को बैंक ऋण लिया गया। जिसके एवज में हमारी बैनामे की जमीन को भी बंधक बना दिया गया। और उनके द्वारा खारिज दाखिल में भी आपत्ति लगा दी गई।मुझसे और पैसे की मांग कर रहे है।
घर के दूसरे मंजिल से आत्महत्या का प्रयास
जबकि बैनामा कराते समय उनको पूरा पैसा चेक द्वारा उनके खाते में ट्रांसफर किया गया है। और बैनामे में दर्शाया भी गया। इस संबंध में हमारे भाई रोहित जायसवाल द्वारा कई बार थाना आसपुर देवसरा, संपूर्ण समाधान पट्टी तहसील दिवस, थाना दिवस , व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से न्याय की गुहार लगा चुका है। जमीनी विवाद के ही कारण आज हमारे भाई रोहित जायसवाल जिसके चलते परेशान होकर घर के दूसरे मंजिल से आत्महत्या का प्रयास किया गया। यह तो भगवान का शुक्र है मौके पर क्षेत्र वासियों के प्रयास से मेरे भाई रोहित जायसवाल को बचाया जा सका ।
सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस
सूचना पर प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh) के ढकवा चौकी प्रभारी राजन बिंद मय फोर्स के साथ पहुंचे। पीड़ित को थाने ले गए। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया इस संबंध में एक मुकदमा संबंधित न्यायालय में चल रहा है। और हमारे यहां भी मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Reply