Report By:- Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)Edited By:- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले के पट्टी आसपुर देवसरा क्षेत्र के दाउदपुर में श्रीमती पनाऊ देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय केवटली में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद एवं उप नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्टी के मुख्य अतिथि प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सिद्ध पीठ हनुमान जी का अनावरण एवं पनाऊ देवी की मूर्ति का अनावरण करने के उपरांत आरके कान्वेंट स्कूल का उद्घाटन किया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने कहा कि मां बाप से बढ़कर कोई भगवान नहीं है उनके जैसा दुनिया में कोई धनवान नहीं है मेहनत मजदूरी करके बच्चों को शिक्षा देते हैं तकलीफ ना हो उनको यही दिन रात सोचते हैं बच्चों के खातिर कुछ भी करें कोई अभिमान नहीं है मां बाप की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है जो आज कांग्रेस नेता राम लवट ने मां पनाऊ देवी की मूर्ति का अनावरण कराकर सबसे बड़ा पुण्य कार्य किया है आज मुझे हर्ष हो रहा है हर बच्चों को अपने माता-पिता एवं पूर्वजों का सम्मान करना चाहिए कार्यक्रम में बोलते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि राष्ट्र को सुरक्षित एवं शक्तिशाली बनाने के लिए राष्ट्रीय एकता का विशेष महत्व है हम जिस राष्ट्र में रहते हैं उनके सम्मान को रखना 144 करोड लोगों का धर्म है।
संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जन समुदाय को राष्ट्रभक्ति का पढ़ाया पाठ
उन्होंने कहा कि हम किसी भी जाति धर्म संप्रदाय के हूं मगर हमारे लिए राष्ट्रहित सर्वोपर है और उसकी रक्षा हम सभी का परम कर्तव्य है उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए हम पट्टी के धरती को सलाम करते हैं उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीति में उनके आने से राजनीति का तेवर बदल गया पट्टी की धरती की धूल माथे पर चढ़ाकर उन्होंने किसान आंदोलन की शुरुआत पट्टी की धरती से की किसान नेता रामचंद्र व झुगरी सिंह की कुर्बानियों को याद करते हुए कहां की उन्होंने देश के लिए भारत को आजाद कराने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्रीमती पनाऊ देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जन समुदाय को राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाया। जिसमें छात्र अविनाश, अमन, दिनेश, रोशनी, प्रज्ञा आदि का प्रदर्शन सराहनी रहा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने किया संचालन माता फेर यादव ने किया संरक्षक डॉक्टर राम शिरोमणि यादव ने आए हुए आगंतुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
देश में महंगाई सबसे बड़ी चुनौती – प्रमोद तिवारी
देश में महंगाई सबसे बड़ी चुनौती महंगाई और बेरोजगारी है भाजपा सरकार देश के साथ किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य न देकर धोखा कर रही है यह बातें राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने आसपुर देवसर के श्रीमती प ना ऊ देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कही उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार में छोटा उद्योग एवं लघु उद्योग बंद हुए हैं इस दौरान डॉक्टर नीरज त्रिपाठी लालजी त्रिपाठी श्याम शंकर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।