Lucknow वाले पी रहे दूषित पानी, गंदी नालियों से गुजरी हैं जर्जर पाइप लाइन
Report By –Banarsi (Lucknow Correspondent)Edited By- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Lucknow: लखनऊ शहर के कई इलाको में लोग गन्दा पानी पीने के लिये मजबूर हो चुके हैं। इस गन्दा पानी पीने से कोई लोग डायरिया सहित अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। शहर के दर्जनों इलाकों में लोग गंदे और दूषित पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। हालत यह है कि कई जगहों पर तो पानी में बदबू आ रही है।
बारिश के मौसम में शहर गंदे पानी की समस्या से जूझ रहा है। पुराने लखनऊ (Lucknow) के चौक, ठाकुरगंज, आलमबाग, जानकीपुरम, फैजुल्लागंज, इन्दिरा नगर, तेलीबाग, पीजीआई आदि क्षेत्रों में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। गंदा पानी पीने से लोग डायरिया सहित अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि नालियों के बीच पानी की जर्जर पाइप लाइन दौड़ रही हैं। नालियां चोक होने और वाटर लाइन में लीकेज से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है।
Also Read: सीएम योगी ने कारगिल युद्ध के वीरों को दी श्रद्धांजलि
कई क्षेत्रों में तो हालात और भी खराब
वहीं, जलकल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। लखनऊ (Lucknow) नगर निगम जोन 6 के पुराने शहर में कैसरबाग, चौक, अमीनाबाद, ठाकुरगंज, सआदतगंज, ऐशबाग आदि क्षेत्रों में तो हालात और भी खराब हैं। लगातार गंदे और दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। इसलिए पानी की लाइन से पानी न लेकर लोग निजी या नगर निगम की ओर से लगाए गए सबमर्सिबल बोरिंग से पेयजल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पुराने लखनऊ में पानी की लाइन 30 से 40 वर्ष पुरानी हो चुकी है। इन्हें बदलने की जरूरत है। जलकल विभाग में पुरानी पानी की लाइन के मरम्मत कार्य के नाम पर वारे-न्यारे हो रहा है। पार्षदों का आरोप है कि जलकल के अभियंता लीकेज की केवल कागजों पर मरम्मत करके बजट साफ कर रहे हैं। जलकल विभाग टैक्स तो पूरा ले रहा है, लेकिन मेंटीनेंस का बजट कहां जा रहा है, यह बताने वाला कोई नहीं है।
नटखेड़ा रोड पर दो महीने से आ रहा गंदा पानी
आलमबाग के नटखेड़ा रोड पर लगभग दो महीने से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। जलकल विभाग के अभियंता कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। गंदा पानी पीकर लोग लगातार बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा ने बताया कि क्षेत्र के सभी घरों में लगभग बहुत ज्यादा गंदा पानी आ रहा है। जिसको पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। गन्दा पानी के चलते लोग दुकानदारों से लेकर क्षेत्रीय निवासी पीने का पानी बाजार से खरीद कर पानी पीना पड़ रहा हैं।