Paris Olympics: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी, राहुल और अखिलेश क्या बोले?
Report By – Brijesh Kumar Yadav (Spec.Reporter– Azamgarh)Edited By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Paris Olympics: नीरज चोपड़ा पेरिस में टोक्यों ओलंपिक का इतिहास नहीं दोहरा सके और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका और दूसरे स्थान पर रहे और रजत पदक अपने नाम कर लिया है। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97 मीटर) ने ओलंपिक रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए एक पोस्ट डाला है।
नीरज चोपड़ा ने 2 ओलंपिक मेडल किये अपने नाम
जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Athlete Neeraj Chopra) लगातार दूसरा ओलंपिक गोल्ड मेडल (Olympic Gold Medal) जीतने से चूक गए। नीरज चोपड़ा को रजत पदक (Silver Medal) मिला। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 का अपना बेस्ट थ्रो फेंका और इस तरह वह दूसरे स्थान पर रहे। इस सिल्वर मेडल के साथ नीरज चोपड़ा भारत के पहले ऐसे एथलीट बन गए हैं जिन्होंने ट्रैक-एंड-फील्ड में 2 ओलंपिक मेडल (Olympic Medals) अपने नाम कर चुके हैं।
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता ओलंपिक गोल्ड मेडल
पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने ओलंपिक गोल्ड मेडल (Olympic Gold Medal) अपने नाम किया। नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो फेंक पाकिस्तान को गोल्ड मेडल दिलाया। नदीम ने 2 बार 90 मीटर की दूरी को पार किया। अरशद नदीम पाकिस्तान के पहले ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट बन गए है जिसने ओलंपिक में मेडल जीतने का बड़ा कारनामा किया है। इससे पहले पाकिस्तान को सिर्फ बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज के रुप में एकमात्र व्यक्तिगत मेडल मिला था।
भारत को मिला पहला सिल्वर
पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में 140 करोड़ भारतीयों को नीरज से लगातार दूसरे गोल्ड की उम्मीदें थी लेकिन इस बार उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा हैं । नीरज का 90 मीटर दूरी पार न कर पाने का सिलसिला लगातार दूसरे ओलंपिक में भी जारी रहा। तीसरे पायदान पर ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स रहे जिन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता। पीटर्स ने अपने चौथे प्रयास में 88.54 मीटर का थ्रो फेंका।
नीरज का 89.45 मीटर का थ्रो सीजन का बेस्ट थ्रो रहा। टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैलिड थ्रो रहा जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका। उनके बाकी के पांचों प्रयास फाउल साबित हुए। वहीं, नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए अपना दूसरा थ्रो ही 92.97 मीटर दूर फेंका। उन्होंने छठा और अपना आखिरी थ्रो 91.79 मीटर फेंका।
नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल (Neeraj Chopra’s silver medal) जीतने पर उनकी माता सरोज देवी ने एएनआई (ANI) से बातचीत में कहा, “हम बहुत खुश हैं, हमारे लिए सिल्वर मेडल भी गोल्ड मेडल जैसा है। हम बहुत खुश हैं।” नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल के साथ ही भारत के नाम पेरिस ओलंपिक में कुल 5 मेडल हो गए हैं। इससे पहले भारत को 3 ब्रॉन्ज शूटिंग में और एक ब्रॉन्ज मेन्स हॉकी में मिला था। भारत मेडल टैली में फिलहाल 5 मेडल के साथ 63वें पायदान पर है।
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने लिखा है, “नीरज चोपड़ा उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी हैं। नीरज ने बार-बार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। ”पीएम ने कहा- नीरज की एक और ओलंपिक सफलता से भारतीय खुश हैं। मैं उन्हें रजत पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। पीएम मोदी ने लिखा है कि नीरज आने वाले अनगिनत एथलीटों को उनके सपने को पूरा करने के लिए और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
राहुल गांधी ने बधाई
राहुल गांधी ने लिखा, “नीरज आप एक शानदार खिलाड़ी हैं। पूरे पेरिस ओलंपिक ((Paris Olympics)) के दौरान शानदार प्रदर्शन के बाद रजत पदक(Silver Medal) जीतने पर आपको शुभकामनाएं”राहुल गांधी ने लिखा- “आपने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है।
अखिलेश यादव ने दिया शुभकामनाएं
समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट लिखते हुये कहा कि देश का मान बढ़ाने के लिए नीरज चोपड़ा के साथ समस्त सच्चे खेल प्रेमियों को ‘रजत पदक’ की जीत की रुपहली बधाई!