23 December 2024

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

Paris Olympics: मनु भारकर ने रचा इतिहास, जीता दूसरा मेडल, सरबजोत के साथ भारत को दिलाया मेडल

Paris Olympics

मनु भारकर ने रचा इतिहास, जीता दूसरा मेडल, सरबजोत के साथ भारत को दिलाया मेडल

Report By – Brijesh Kumar Yadav (Spec.Reporter– Azamgarh)
Edited By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मनु और सरबजोत की जोड़ी ने बॉन्ज मेडल जीता है। Manu bhaker का Paris Olympics 2024 में ये दूसरा मेडल है। ऐसा करने वाली पहली महिला बन गई हैं। अब पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल की संख्या दो हो गई है। इससे पहले उन्होने 20 जुलाई को मेडल जीता था। अब एक और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।

मनु भारकर ने रचा इतिहास

भारत की स्टार शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। भारत की स्टार शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। 10 मीटर शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम एक और कामयाबी मिली है। मनु भारकर और सरबजोत की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अब पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल की संख्या दो हो गई है। ओलंपिक्स में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर पहली महिला भारतीय एथलीट बनीं।

ओलंपिक की निशानेबाजी में 12 साल बाद जीत

जिन्होंने 2 मेडल जीते हैं। एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट के मैच में जीत हासिल की। और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को हराया है। मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने 16 – 10 से हराया है। इससे पहले उन्होंने 28 जुलाई को मेडल जीता था। अब उन्होंने एक और मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। दरअसल मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। एयर पिस्टल में मेडल जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। इसके साथ ही ओलंपिक की निशानेबाजी में 12 साल बाद जीत मिली।

राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि शूटिंग के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई। भारत की स्टार शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। वो एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं। उन्होंने हमें बहुत गौरवान्वित किया है। मैं उन्हें और सरबजोत सिंह को भविष्य में और भी कई उपलब्धियां हासिल करने की शुभकामनाएं देती हूं।

1 thought on “Paris Olympics: मनु भारकर ने रचा इतिहास, जीता दूसरा मेडल, सरबजोत के साथ भारत को दिलाया मेडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *