Muzaffarnagar: चोरी के शक में मासूम बच्चों को पेड़ से बांधकर पीटा

Muzaffarnagar
चोरी के शक में मासूम बच्चों को पेड़ से बांधकर पीटा
न्यूज़ डेस्क : WATAN KI HIFAZAT (WKHNEWS24.COM)

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के जानसठ- थाना क्षेत्र के गांव कवाल में चोरी के शक में दबंगों द्वारा दो नाबालिक बच्चों को पेड से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने डंडों से पिटाई की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar) के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के कवाल गांव में दो मासूम बच्चों को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीन दबंग युवक दो मासूम बच्चों कों पेड़ से बांध रहे हैं और इसके बाद उनकी बेरहमी से पिटाई की जा रही है।

मासूम बच्चों को पेड़ से बांधकर बेरहमी से की पिटाई

बताया गया कि जानसठ कोतवाली क्षेत्र के कवाल गांव में एक दुकान मालिक को शक था कि इन बच्चों ने उसकी दुकान से कॉपर की तार चुराई है।  इसी आरोप में गुरुवार को सचिन, शुभम और अंकित नाम के युवकों ने बच्चों को पकड़कर पहले पेड़ से बांधा और फिर डंडों से उनकी पिटाई की। मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला तेजी से चर्चा में आ गया।

तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित बच्चों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पीडि़तों के परिजनो का आरोप है कि दबंगों ने मासूमो पर दुकान से चोरी करने का आरोप लगाकर मारपीट की है। पीडित़ बच्चो के परिजन राजू पुत्र विजयपाल निवासी कवाल ने थाने में गांव के ही तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

इस घटना पर मुजफ्फरनगर जिले के एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*