23 December 2024

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

Meerut: पत्नी और ससुराल वालों द्वारा बंधक बनाए जाने के आरोप में भाई की तलाश में पड़ित ने पुलिस से की कार्रवाई की अपील

Meerut

पत्नी और ससुराल वालों द्वारा बंधक बनाए जाने के आरोप में भाई की तलाश में पड़ित ने पुलिस से की कार्रवाई की अपील

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना टी.पी. नगर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी गुमशुदा बहन के पति सोनू की तलाश में पुलिस से कार्रवाई की अपील की है। युवक के अनुसार, उनका भाई सोनू अपनी पत्नी भारती और ससुराल वालों के अत्याचारों से तंग आकर कई बार परेशान हुआ और अब 1 नवंबर से वह घर से लापता है।

सोनू के साथ मारपीट व 5 लाख रुपये की मांग

Meerut: युवक ने बताया कि उनकी बहन भारती ने शादी के बाद से ही सोनू को पसंद नहीं किया करती थी। जिसके चलते ससुराल में हमेशा लड़ाई झगड़ा करती रहती थी। भारती ने सोनू पर दबाव डाला और कहा कि वह उसके मायके वालों से हमेशा अलग होकर रहे। जिसके बाद कई सालों तक दोनों अलग रहे, और फिर भारती और सोनू के बीच मारपीट होना शुरू हो गया। सोनू के विरोध करने पर भारती ने उसे नशीली गोलियां देनी शुरू कर दी। 13 अप्रैल 2024 को भारती के परिवारवालों ने सोनू के साथ मारपीट की और 5 लाख रुपये की मांग की।

युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग

सोनू के साथ मारपीट और धमकी के बाद, वह 1 नवंबर 2024 को अपनी पत्नी और बच्चों को लेने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। युवक ने सोनू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने की अपील की। हालांकि, पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जबकि युवक का मानना है कि सोनू की हत्या कर दी गई है या उसे कहीं बंधक बना लिया गया है। युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और उनके भाई सोनू को सकुशल बरामद करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *