23 December 2024

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

Lucknow News: सुहागरात से पहले दूल्हे का खुला भेद…भरी पंचायत में दुल्हन ने तोड़ा रिश्ता!

Lucknow News

सुहागरात से पहले दूल्हे का खुला भेद...भरी पंचायत में दुल्हन ने तोड़ा रिश्ता!

न्यूज़ डेस्क :  WATAN KI HIFAZAT (WKHNEWS24.COM)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में झूठ की बुनियाद पर शनिवार को हुई शादी के सात फेरे के बाद शादी 24 घंटे भी नहीं निभ सकी। सुहागरात से पहले रात तक दूल्हे का भेद खुला तो रिश्ता टूट गया। भरी पंचायत में युवती ने कहा कि ऐसी किसी शादी को वह नहीं मानती।

लखनऊ (Lucknow News) में शनिवार को भंवरेश्वर महादेव को साक्षी मानकर वर और कन्या पक्ष की मौजूदगी में सात फेरे हुए और सुहागरात से पहले रात तक भेद खुला तो रिश्ता टूट गया। वर पक्ष ने पंचायत बुलाई। भरी पंचायत में युवती ने कहा कि ऐसी किसी शादी को वह नहीं मानती जिसमें रिश्ता ही झूठ पर टिका हो। बगैर बताए दूसरी बिरादरी के युवक से रिश्ता तय कर दिया गया। बिचौलियों ने शादी के नाम पर कमीशन लिया। पंचायत के लाख कोशिशों के बावजूद युवती अपने फैसले पर अड़ीं रही और रिश्ता 24 घंटे से पहले ही खत्म हो गया।

लड़के पक्ष के लोगों ने खुलासा कर दिया कि शादी के लिए दो बिचौलियों को 20 हजार रुपये दिए हैं, यह पैसा लड़की वाले दें। इस पर युवती ने कहा का उसका सौदा कर लिया गया और परिवार को जानकारी नहीं दी गई। जिससे सौदा किया हो उससे पैसा लें। इसके बाद बिचौलिया को दी गई रकम वापसी के लिए निगोहा थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि मामलें की जांच की जा रही है।

बेटी की शादी कर दो…अच्छा परिवार है

प्रतापगढ़ मानिकपुर निवासी युवती के पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में मां और छोटा भाई है। बेटी के हाथ पीले करने के लिए मां रिश्ता तलाश रही थी। इस सिलसिले में रामस्वरूप और सरवन से बात हुई। जिन्होंने निगोहां निवासी युवक के बारे में बताया। पूछने पर कहा कि लड़का बिरादरी का है और परिवार भी अच्छा है। बिचौलियों के कहने पर मां ने बेटी की रिश्ता करने की हामी भर दी। शनिवार को निगोहां के भंवरेश्वर मंदिर में दोनों परिवार की मौजूदगी में शादी हुई थी।

ससुराल पहुंची तो पता चला कि पति गैर बिरादरी का

युवती के मुताबिक अपने घर से विदा होकर जब ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसका पति गैर बिरादरी का हैं। सच छिपा कर शादी करने की बात से युवती बिफर गई। हंगामा होने पर वर पक्ष ने वधू को समझाने का प्रयास किया। जो बेनतीजा रहा। विवाद की स्थिति में रविवार को पंचायत के सामने फैसला होने की बात तय हुई। इस दौरान युवती एक रात के लिए ही ससुराल में रही और मौसी को फोन कर सुबह मिलने के लिए बुलाया।

पंच बोले रिश्ता सही नहीं…वधू घर जाएगी

Lucknow News: रविवार सुबह वर-वधू पक्ष के लोग पंचायत में पहुंचे। युवती से पूछने पर उसने गैर जाति के होने की बात छिपा कर शादी कराने की बात कही। युवती ने ससुराल में नहीं रहने की इच्छा जताते हुए घर लौटने की बात कही। वहीं, वर पक्ष के मुताबिक रामस्वरूप और सरवन ने रुपये लेकर शादी कराई थी। उन्होंने बताया था कि युवती के परिवार को सारी जानकारी दे चुके हैं।

बिचौलियों के हकीकत छिपाने से उपजे विवाद का फैसला करते हुए पंचों ने शादी तोड़ने का एलान करते हुए युवती को उसकी मौसी के साथ घर भेज दिया। एसओ निगोहां अनुज के मुताबिक युवक के पिता ने तहरीर दी है। जिसमें दो लोगों पर बेटे की शादी कराने के बदले रुपये लेने की बात कही है। एसओ ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है।

1 thought on “Lucknow News: सुहागरात से पहले दूल्हे का खुला भेद…भरी पंचायत में दुल्हन ने तोड़ा रिश्ता!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *