23 December 2024

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

Lucknow News: प्रमोद कुमार प्रजापति ने हनुमान मंदिर शाहपुर में चलाया स्वच्छता अभियान

Lucknow News

प्रमोद कुमार प्रजापति ने हनुमान मंदिर शाहपुर में चलाया स्वच्छता अभियान

Report By –Banarsi (Lucknow Correspondent)
Edited By- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में कन्हैया माधोपुर द्वितीय वार्ड के उपविजेता और बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता, प्रमोद कुमार प्रजापति ने समाज सेवा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हनुमान मंदिर, शाहपुर में उन्होंने स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। इस अभियान का उद्देश्य धार्मिक स्थलों की सफाई और जागरूकता फैलाना था, ताकि श्रद्धालु स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें।

कहते हैं जहां सफाई और स्वच्छता होती है वहां ईश्वर का वास होता है। वही स्वच्छता अभियान में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ मंदिर के अन्य भक्तों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभियान के दौरान मंदिर परिसर के साथ-साथ उसके आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की गई। इसमें कचरा हटाना, सूखे पत्तों को जमा करना और मंदिर की दीवारों को साफ करना शामिल था। मंदिर परिसर की सफाई को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं है। सुबह- शाम मंदिर के कर्मचारी इसकी स्वच्छता का पूरा ध्यान रखते हैं।

स्वच्छता के प्रति सजग रहें: प्रमोद कुमार

प्रमोद कुमार प्रजापति ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वच्छता केवल सरकार का नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। जब तक हम अपने धार्मिक स्थलों और समाज की स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक ‘स्वच्छ भारत’ का सपना अधूरा रहेगा।” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता के प्रति सजग रहें और नियमित रूप से अपने आस-पास के क्षेत्रों की सफाई करें।

Also Read: PCS Sushila Agarwal: आगरा की एडीएम को शासन ने हटाया, राशन माफिया से नजदीकी के आरोप में गिरी गाज

कई मंदिरों के ठीक सामने कूड़ा होने की वजह से बदबू फैलती है और मंदिर के वातावरण को प्रदूषित करती है। इस अभियान ने न केवल स्थानीय लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि समाज को एकजुट होकर ऐसे कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया। भविष्य में भी प्रमोद कुमार प्रजापति ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों का आयोजन करने की योजना बना रहे हैं।

लखनऊ क्षेत्र के कई इलाकों में मंदिर के आसपास क्षेत्रों में गंदगी फैली है। यह गंदगी न सिर्फ कूड़े के ढेर, बल्कि मलबे और अतिक्रमण के रूप में भी देखी जा सकती है। मंदिर के पीछे के हिस्से में कूड़े का अंबार हो या आसपास कोई कूड़ाघर। यह न सिर्फ स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है, बल्कि पवित्र पूजा स्थलों पर प्रदूषण और गंदगी के साए को भी प्रदर्शित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *