Lucknow News: श्रीराम हॉस्पिटल की नर्स ने गोमती नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान

Lucknow News
श्रीराम हॉस्पिटल की नर्स ने गोमती नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान
न्यूज़ डेस्क :  wkhnews24

Lucknow News: लखनऊ के जानकीपुरम इलाके की रहने वाली युवती ने गुरुवार शाम अचानक रिवर फ्रंट से नदी में छलांग लगा ली। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत गोताखोरों को सूचना दी। गोताखोरों ने युवती को बचा लिया। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में एक युवती ने गोमती नदी में कूद कर अपनी जीवन लीला खत्म करने की कोशिश की है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत गोताखोरों को सूचना दी। हालांकि गोताखोरों की मदद से युवती को सही सलामत बचा लिया गया है। युवती के इस कदम उठाने के पीछे क्या कारण है, अभी तक साफ नहीं हो पाया है। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह एक नर्सिंग होम में नर्स है।

गोताखोरों ने युवती की बचाई जान

यह घटना गुरुवार शाम छह बजे की है। सेक्टर- जी जानकीपुरम क्षेत्र की रहने वाली अराधना पटेल (25) पुत्री राजबहादुर पटेल श्रीराम अस्पताल में नर्स है। गुरुवार को शाम करीब 6:45 युवती ने गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के गोमती रिवर फ्रंट स्थित गोमती नदी में छलांग लगा दी थी। मौके पर मौजूद गोताखोर श्रीपाल निषाद की नजर उस पर पड़ी। जिसके बाद अपने भाई के साथ नदी के बीच में जाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। शरीर में पानी चले जाने की वजह से युवती ज्यादा कुछ बता नहीं पाई है। स्थिति ठीक होने पर साफ पता चल सकेगा।

वजह नहीं पता चल पाई है: पुलिस

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने युवती के परिजनों को भी इस मामले की सूचना दे दी थी। वहीं, गौतमपल्ली थाना प्रभारी ने बताया कि युवती को नदी से निकालने के बाद तुरंत सिविल अस्पताल भेजा गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। युवती ने अभी छलांग लगाने की वजह नहीं बताई है। ना ही परिजनों की तरफ से कोई शिकायत या तहरीर दी गई है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो उसके हिसाब से विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*