23 December 2024

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

Lucknow News: BBD में छात्रों के बीच देसी बम की बमबारी, एक छात्र घायल

Lucknow News

BBD में छात्रों के बीच देसी बम की बमबारी, एक छात्र घायल

न्यूज़ डेस्क :  wkhnews24

Lucknow News: चिनहट के पासी टोला मोहल्ले में शनिवार रात बीबीडी के छात्राें का इलाके के कुछ युवकों से विवाद हो गया। इसके बाद इलाकाई युवकों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। पेट्रोल बम के कुछ छर्रे एक छात्र को लगे। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखनऊ  (Lucknow News) के चिनहट इलाके में बीबीडी के छात्रों में पुरानी रंजिश को लेकर बमबारी हो गई। गोरखपुर निवासी रुद्राक्ष मिश्र बीबीडी में पढ़ते हैं और चिनहट के पानी टोला मोहल्ले में किराये पर कुछ छात्रों के साथ रहते हैं। जानकारी के अनुसार, रात 11 बजे रुद्राक्ष और उनके साथियों का मोहल्ले के कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मोहल्ले के कई युवक जमा हो गए। आरोप है कि एक के बाद एक तीन पेट्रोल बम छात्रों पर आरोपियों ने फेंके। रुद्राक्ष के चेहरे, हाथ व पेट पर कुछ छर्रे लग गए। छात्रों ने फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है।

Also Read: ईडी का अधिकारी बन आईएस से मांगे 5 करोड़ की रंगदारी

चेहरे, पेट और हाथ में लगे छर्रे

घायल छात्र का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर एएसपी राधा रमन सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर स्तिथि को काबू किया है। बता दें चिनहट के विकल्प खंड -3 पासी टोला इलाके में गोरखपुर का रहने वाला रुद्राक्ष मिश्रा ने एक रूम किराए पर लिया था। रुद्राक्ष बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में छात्र है। शनिवार रात 11 बजे दूसरे गुट के लड़कों ने रुद्राक्ष पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया। रुद्राक्ष को उसके कमरे से खींचकर कुछ दूर लाए। इस दौरान किसी ने एक-एक करके तीन देशी बम मार दिए। बम के धमाके से इलाके में धुंआ धुंआ हो गया और अफरातफरी का माहौल हो गया। सभी लोग भागने लगे। रुद्राक्ष वहीं पर गिर पड़ा। घटना में रुद्राक्ष चेहरे, पेट और हाथ में छर्रे लग गए।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच बवाल हुआ है। घायल लड़का एक पहले ही पासी टोला में शिफ्ट हुआ था। घायल छात्र को इलाज के लिए लोहिया में भर्ती कराया है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जाएगी। फिलहाल अभी कोई नामजद आरोपी नहीं है। अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। मारपीट और बमबाजी की सूचना मिली थी। फायरिंग की बात गलत है। आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *