• Thu. Jan 15th, 2026

Lucknow News: बड़ी शान से निकली 21 दूल्हों की सामूहिक बारात, पुष्पवर्षा के बीच पहनाई वरमाला

Lucknow Newsबड़ी शान से निकली 21 दूल्हों की सामूहिक बारात, पुष्पवर्षा के बीच पहनाई वरमाला
Report By –Satrohan Nisad (Lucknow Correspondent)
Edited By- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Lucknow News: बिटिया फाउंडेशन की ओर से दसवां बिटिया विवाह उत्सव गुरुवार को डालीगंज स्थित रामाधीन सिंह लॉन में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं बिटिया फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि विवाह उत्सव की शुरुआत तिलक समारोह से हुई।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) के डालीगंज में स्थित रामाधीन सिंह उत्सव लॉन पर 21 आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह का आयोजन किया गया। बिटिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में दूल्हों की बारात धूमधाम से निकली, पुष्पवर्षा और आतिशबाजी हुई। सभी बेटियों को नए जीवन की शुरुआत के लिए 80 से अधिक उपहार दिए गए।

बड़ी शान से निकली दूल्हों की सामूहिक बारात

डीजे बैंड की धुनों और ‘हम बारात लेकर आए हैं’, ‘आज मेरे यार की शादी है’ जैसे गीतों पर झूमते दूल्हों की बारात डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से निकली। बारात डालीगंज बाजार, इक्का स्टैंड और अयोध्या रोड होते हुए विवाह स्थल रामाधीन सिंह लॉन तक पहुंची। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा समारोह

शाम छह बजे शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना के साथ पंजाबी, राजस्थानी, अवधी लोकनृत्य, डांडिया, राधा-कृष्ण फूलों की होली और भजन की प्रस्तुतियां हुईं। मनीष गुप्ता ने बताया कि सर्वसमाज की 21 बेटियों के विवाह समाजसेवियों और व्यापारियों के सहयोग से सम्पन्न हुए।

जोड़े को मिले 80 से अधिक उपहार

विवाह की सभी रस्में तिलक, जयमाल, फेरे और विदाई तक परंपरागत रूप से सम्पन्न कराई गईं। सभी जोड़ों को 80 से अधिक वस्तुएं उपहारस्वरूप दी गईं, जिनमें लोहे की अलमारी, बेड, रजाई, गद्दा, सोने की नथ, मंगलसूत्र, चांदी की पायल-बिछिया, वाटर कूलर, कुर्सी-मेज सेट, गैस चूल्हा, प्रेशर कुकर आदि शामिल रहे।

शुभकामनाएं देने पहुंचे गणमान्य अतिथि

कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल, अभिषेक खरे, घनश्याम अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटियार, शुभम सिंह, अतुल गुप्ता, अमन तलवार, संजय सिंह वर्मा, अनिमेष अग्रवाल, मनीष सिंह, नितिन जैन, राजीव गुप्ता, मोहित केसवानी समेत अनेक समाजसेवी, व्यापारी और पार्षद शामिल रहे।

21 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

नवविवाहित जोड़ों में निशा मौर्या-बाबूराम, शालिनी-अमित जोशी, मुस्कान-प्रीत कुमार, पूजा गौतम-सचिन गौतम, सिमरन-चित्रांश गौतम, कीर्ति कश्यप-जोगिन्दर, अंजलि सरोज-किशन, सावित्री-आशीष वर्मा, माही जोशी-अंकित जोशी, महिमा गौतम-राजेश यादव, नेहा गौतम-रामबाबू, सोनी गौतम-संदीप गौतम, अंतिमा मिश्रा-अभय चतुर्वेदी, शिवांगी कश्यप-आकाश चौहान, कविता निषाद-मनीष निषाद, आकांक्षा-रवि प्रकाश, काजल गुप्ता-सूरज गुप्ता समेत कुल 21 जोड़ों ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *