
Report By –Banarsi (Lucknow Correspondent)Edited By- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के नाका थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पति पर चीन ले जाकर पोर्न वीडियो दिखाकर अफ्रीकन मर्द से जबरन संबंध बनाने के लिये दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता चीन स्थित भारतीय दूतावास की मदद से लखनऊ लौटी और रिपोर्ट दर्ज कराई। नाका क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2015 में उसकी शादी गणेश गंज निवासी व्यक्ति से हुई थी जो चीन में नौकरी करता है।
शादी के बाद ससुरालवाले दहेज में कार की मांग करने लगे। मजबूरन मायके वालों ने 15 लाख रुपये दिये। इसके बाद पति अकेले ही चीन चला गया। काफी कहने पर एक माह बाद पति ने उसे चीन बुलाया। वहां पति रोज शराब पीकर मारपीट करने लगा। पति उसकी जरूरतों के लिये रुपये नहीं देता था। इस कारण महिला भी नौकरी करने लगी लेकिन पति उसका वेतन भी छीन कर खर्च कर देता था।
Also Read: Akhilesh Yadav का BJP पर हमला: भाजपा गरीबो को बेघर करने का षड्यंत रच रही
पीडिता को सास, ननद व ननदोई ने किया प्रताड़ित
कोरोना काल के समय में लखनऊ आते समय पति ने उसका वीजा, जहाज की टिकट और दो लाख रुपये छीन लिये। ससुराल पहुंची तो सास, ननद व ननदोई प्रताड़ित करने लगे। 11 सितंबर 2022 को पीड़िता चीन जाने लगी तो करीब ढाई लाख रुपये पति ने जबरन छीन लिये। विरोध करने पर जमकर मारपीट की। पीड़िता के मुताबिक, उसके पीछे से पति भी चीन पहुंचा।
अफ्रीकन युवक से संबंध बनाने के लिये दबाव
प्रतिदिन जबरन उसे पोर्न वीडियो दिखाकर अप्राकृतिक संबंध बनाता। अप्राकृतिक संबंध का वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को दिखाता। हद तो तब हो गई जब आरोपी ने पत्नी से अफ्रीकन युवक से संबंध बनाने के लिये दबाव बनाने लगा। जब पत्नी ने बात नहीं मानी तो पति ने गला दबाकर मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं अश्लील वीडियो बना कर पीड़िता के परिजन के पास भेज दिये। इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया पति समेत अन्य के खिलाफ प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
It’s fascinating how AI tools like Ghibli Style with GPT-4o blend creativity and tech, letting users reimagine scenes with that signature Ghibli magic-perfect for fans and artists alike.
It’s fascinating how AI tools like Ghibli Style with GPT-4o blend creativity and tech, letting users reimagine scenes with that signature Ghibli magic-perfect for fans and artists alike.