Lucknow: सांसद खेल महाकुम्भ को लेकर जिलाधिकारी ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम का निरीक्षण किया

Lucknow News
सांसद खेल महाकुम्भ को लेकर जिलाधिकारी ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम का निरीक्षण किया
Report By –Banarsi (Lucknow Correspondent)
Edited By- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Lucknow: सांसद खेल महाकुम्भ में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जा रहा है। इसे देखते हुए खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी विशाख जी ने शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पूरे स्टेडियम परिसर का भ्रमण किया और सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

16 और 17 अप्रैल को स्टेडियम में मार्च पास्ट का फुल ड्रेस रिहर्सल

जिलाधिकारी ने बताया कि 19 से 22 अप्रैल तक सांसद खेल महाकुंभ के तहत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता लखनऊ (Lucknow) केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। अभी जोनल स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही है। इन प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता की शुरुआत खिलाड़ियों के मार्चपास्ट से होगी इसके बाद मुख्य अतिथि सांसद खेल महाकुंभ की औपचारिक घोषणा करेंगे। उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मलखंभ आदि की प्रस्तुति भी दी जाएगी। 16 और 17 अप्रैल को स्टेडियम में मार्च पास्ट का फुल ड्रेस रिहर्सल होगा।

स्टेडियम परिसर के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश देते हुये कहा कि स्टेडियम परिसर, दीर्घा के गेट, डारमेट्री व हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर और शौचालय आदि साफ सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि डारमेट्री व हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर में टेबल लगा कर पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित की जाए। साथ ही निर्देश दिया कि गेट नंबर 5 के पास साफ सफाई और मोबाईल शौचालय की व्यवस्था को सुनिश्चित कराई जाए। निरीक्षण में उपस्थित लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग और विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभाग पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए, स्ट्रक्चरल सेफ्टी, अग्निशमन सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा का ऑडिट करके प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे अधिकारी

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति, उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर, जिला विकास अधिकारी, पीडी ग्राम्य विकास, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

1 Trackback / Pingback

  1. Lucknow: महिला दुकानदार से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर फाड़े कपड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*