Lucknow: महिला दुकानदार से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर फाड़े कपड़े

Lucknow
महिला दुकानदार से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर फाड़े कपड़े
Report By- Sachin Sharma (Correspondent)
 Edited By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में महिला दुकानदार के साथ मीट विक्रेता ने छेड़छाड़ की। विरोध पर आरोपी ने पीड़िता के कपड़े फाड़ते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी ने रॉड से हमला कर पीड़िता का सिर फोड़ दिया। पीड़िता ने पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गोसाईंगंज थाने में महिला ने गांव के युवक पर छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

महिला के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास

लखनऊ के (Lucknow) थाना क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय महिला बांस-बल्ली की दुकान चलाती है। पीड़िता ने बताया कि 10 अप्रैल की रात परिवार संग दुकान पर सो रही थी। करीब 2:30 बजे खटपट होने पर नींद टूटी। महिला दुकान से बाहर निकली तो मीट विक्रेता अनीस खड़ा दिखाई पड़ा। आरोपी ने महिला को अश्लील शब्द कहे। विरोध पर आरोपी मुंह दबाकर उसे घसीटते हुए नहर पुल के नीचे ले गया। अनीस ने महिला के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध पर कपड़े फाड़ दिए।

Also Readसांसद खेल महाकुम्भ को लेकर जिलाधिकारी ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम का निरीक्षण किया

महिला खून से हुयी लथपथ

अनीस की इस हरकत से पीड़िता घबरा गई। मदद के लिए शोर मचाने पर आरोपी ने मारपीट करते हुए सिर पर रॉड से हमला कर दिया। सिर फटने से महिला खून से लथपथ हो गई। यह देख आरोपी भाग निकला। किसी तरह घायल हालत में दुकान पर पहुंची पीड़िता ने पति को घटना की जानकारी दी। उपचार कराने के बाद पीड़िता ने पारा थाने में अनीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि मामले में की जांच की जा रही है।

वहीं, गोसाईंगंज बरकतनगर निवासी 30 वर्षीय महिला ने बताया कि गांव में रहने वाला कल्लू अक्सर छेड़छाड़ करता है। 9 अप्रैल की दोपहर महिला काम से जा रही थी। घर से कुछ दूर जाते ही कल्लू पीछा करने लगा। आरोपी ने महिला पर संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध पर आरोपी मारपीट कर भाग गया। इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

1 Comment

  1. That’s a great point about accessibility in shooting games – so crucial for new players! It reminds me of platforms like jl boss download, where streamlined onboarding is key to enjoyment. Smooth account creation really matters! 👍

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*