
Report By- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)
Jobs in Roadways Buses: यूपी रोडवेज की बसों में बहुत ही जल्द 10 हजार परिचालकों की भर्ती होने जा रही है। क्योकि परिवहन राज्यमंत्री ने परिचालकों की भर्ती के लिये हरी झंडी दिखा दी हैं। इसके साथ ही अपने क्षेत्र में खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने 10 हजार परिचालकों की जल्द भर्ती (Jobs in Roadways Buses) करने की घोषणा की हैं। गुरुवार को परिवहन निगम के सभागार में आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी और सभी क्षेत्रीय प्रबंधक शामिल थे। मंत्री ने कहा कि परिचालकों की कमी के कारण बहुत सी बसें ऑफ-रूट हो रही हैं, जिससे निगम को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने तकनीकी कर्मचारियों की कमी को भी दूर करने के निर्देश दिए।
बसों की सीटें, शीशे इत्यादि होगी बेहतर
परिवहन मंत्री ने कहा कि वर्कशाप में बसों की मरम्मत कार्य ठीक से किया जाए। यात्री सुविधाओं और सेवा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि बसों की छत से पानी टपकने की समस्या को दूर किया जाए। लोगों को सुखद एवं आरामदायक यात्रा की अनुभूति होनी चाहिए। बसों की सीटें और शीशे अच्छी स्थिति में रखे जाएं।
ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था होगी बेहतर
ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने, चालकों और परिचालकों के लिए वर्दी और नेम प्लेट अनिवार्य होना चाहिए। बस स्टेशनों और डिपो पर एक हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की जाए, जिस पर यात्री अपनी किसी भी वक्त शिकायत को दर्ज करा सकें।
उत्तराखंड में बस पार्किंग की फीस के अंतर को समाप्त करने के निर्देश दिये
परिवहन मंत्री ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के निगम बसों की पार्किंग फीस में अंतर को समाप्त करने के निर्देश दिए। उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने यहां पार्किंग फीस 550 रुपये रखी है। जबकि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मात्र 220 रुपये पार्किंग फीस लेता है। इससे परिवहन निगम की बसों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
टिकट और डीजल की चोरी चोरी रोकने पर दिया जोर
परिवहन मंत्री ने बसों के लोड फैक्टर, ईंधन की खपत और आय की भी समीक्षा की। टिकट/डीजल चोरी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैमरों के माध्यम से मॉनीटरिंग की जाए। निगम द्वारा अनुबंधित ढाबों पर गुणवत्ता और साफ-सफाई की समस्याओं की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। इनकी जांच कराई जाए और कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव परिवहन एल. वेंकटेश्वर लू, प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा के अलावा सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।
खराब प्रदर्शन करने वालों को चेतावनी
इस बैठक में कुछ क्षेत्रीय प्रबंधकों के अच्छे काम करने वालों को सराहा किया। जबकि कुछ को खराब प्रदर्शन के लिए चेतावनी दी गई। उन्होंने नोएडा, गाजियाबाद, चित्रकूट और बरेली के प्रबंधकों को बेहतर कार्य के लिए बधाई दी गई, जबकि मेरठ, मुरादाबाद और वाराणसी के प्रबंधकों को खराब प्रदर्शन पर चेतावनी मिली। अलीगढ़, आजमगढ़, झांसी, मेरठ और देवीपाटन के प्रबंधकों को अनुपयोगी बसों की संख्या अधिक होने पर चेतावनी दी गई है। मंत्री ने खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
Leave a Reply