
न्यूज़ डेस्क : WATAN KI HIFAZAT (WKHNEWS24.COM) |
Lucknow: राजधानी लखनऊ के बंथरा के पहाड़पुर गांव में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की सूचना पर पहुंची दरोगा व सिपाही को एक पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया और मारपीट की। यही नहीं, पुलिस वालों की वर्दी भी फाड़ दी। मौके पर पहुंची फोर्स ने दोनों को मुक्त कराया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। बंथरा पुलिस ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की घटना से इनकार किया है।
लखनऊ (Lucknow) के बंथरा के पहाड़पुर निवासी रामजी पांडेय ने करीब 12 वर्ष पहले गांव के ही छेदा रावत से जमीन खरीदी थी। कुछ दिनों बाद छेदा की मौत हो गई। शनिवार को छेदा के बेटे पिंटू, सुनील और अनिल इस जमीन पर बाउंड्री बनवा रहे थे। इसकी जानकारी पर रामजी मौके पर पहुंचे और काम रोकने को कहा। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने मामले को शांत करा दिया।
आरोपियों ने दरोगा व सिपाही की फाड़ी वर्दी
रात करीब 9 बजे फिर दोनों पक्ष भिड़ गए। डॉयल-112 पर सूचना पर दरोगा व सिपाही मौके पर पहुंचे। इस बीच पिंटू व उसके भाई छत पर चढ़कर गाली गलौज करने लगे। पुलिसवालों ने नीचे उतरने के लिए कहा तो आरोपी धमकी देने लगे। दरोगा व सिपाही पिंटू के घर में घुसे तो अंदर मौजूद लोगों ने दोनों को बंधक बना लिया और दरवाजा बंद कर मारपीट की। आरोपियों ने दरोगा व सिपाही की वर्दी फाड़ दी।
सूचना पर थाने से पहुंची पुलिस फोर्स ने साथी पुलिसकर्मियों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। इंस्पेक्टर राम सिंह ने पुलिस के साथ ऐसी किसी भी घटना होने से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि दो पक्षों में बाउंड्री वाल को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को थाने पर लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply