Independence Day: 15 अगस्त पर स्वयं सहायता समूहों के ध्वज…समूहों व विभागों के बीच की बनेंगे बीडीओ
Report By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Independence Day: राष्ट्रीय आजीविका मिशन (NRLM) स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से करीब 1.5 लाख राष्ट्रीय ध्वज (National flag) तैयार करा रहा है, जो स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर जिले के सभी सरकारी व सभी गैर सरकारी इमारतों पर फहराए जाएंगे। समूह तैयार होने वाले ध्वज बीडीओ को उपलब्ध कराएंगे, जो प्राप्त होने वाले ध्वज विभिन्न विभागों को देकर भुगतान समूहों को कराएंगे।
जिले में करीब 1.5 लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य
जिले में करीब डेढ़ लाख से अधिक स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के 16 ब्लाकों में औसतन 15-20 समूह गठित किया गया हैं। जिनमें शामिल महिलाएं सिलाई सहित अन्य कार्यों में प्रशिक्षित हैं। सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर पिछले दिनों तक डीसी एनआरएलएम का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे डीडीओ संजय पांडेय ने मिशन के जिला प्रबंधक सुनील कुमार को राष्ट्रीय ध्वज तैयार कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। अब नवागत डीसी की देखरेख में राष्ट्रीय ध्वज बनवाने का कार्य कराया जा रहा है। पिछले साल की तर्ज पर इस बार भी 1.41 लाख राष्ट्रीय ध्वज (National flag) बनवाने का लक्ष्य तय किया गया है।
8 से 9 हजार ध्वज तैयार करने का जिम्मा
राष्ट्रीय ध्वज (National flag) बनवाने की जिम्मेदारी संभाल रहे जिला प्रबंधक के मुताबिक जिले के 16 ब्लाकों में संचालित सभी स्वयं सहायता समूहों को लक्ष्य तय करते हुए ध्वज निर्माण करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि समूहों को तीन फिट लंबे और दो फिट चौड़े राष्ट्रीय ध्वज बनाने है। प्रत्येक ब्लाक में संचालित समूहों को साढ़े आठ से नौ हजार ध्वज तैयार करने हैं। समूहों को राष्ट्रीय ध्वज (National flag) की बिक्री के लिए बाजार में भटकने के बजाए तैयार होने वाले सभी झंडे बीडीओ को उपलब्ध कराने हैं, जो समूहों द्वारा बनाए गए राष्ट्रीय विभिन्न विभागों उनकी जरूरत के मुताबिक उपलब्ध कराते हुए प्राप्त भुगतान समूह अध्यक्ष को उपलब्ध कराएंगे।