
Report By:- Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)Edited By:- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Independence Day 2025: प्रतापगढ़ में स्वतंत्रता दिवस केवल झंडारोहण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिन हर नागरिक के अधिकार, कर्तव्य और समाज में योगदान की भावना को उजागर करता है। इसी भावना को सार्थक करते हुए थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर व ढकवा चौकी प्रभारी मनोज तोमर व उनकी टीम ने नगर पंचायत ढकवा नीमा के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों को स्कूल बैग झंडा और मिठाइयां भेंट कीं, बल्कि उन्हें शिक्षा का महत्व और देशभक्ति का संदेश भी दिया।
प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला
इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) अवसर पर उन्होंने कहा, “बच्चे हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं। अगर आज उन्हें सही दिशा और प्रोत्साहन दिया जाए, तो ये बच्चे कल देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी के इस प्रयास ने समाजसेवा और कर्तव्यनिष्ठा का एक शानदार उदाहरण पेश किया। जहां एक ओर पुलिस विभाग की छवि अक्सर सख्त प्रशासनिक रूप में देखी जाती है, इस तरीके के कार्य से जनता में पुलिस की एक अलग ही पहचान बनती है। ढकवा चौकी प्रभारी मनोज तोमर ने कहा विगत 7 वर्षों से जहां भी मेरी पोस्टिंग रही है। इस तरीके का सामाजिक कार्य स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर करता आया हुं। और आगे भी करता रहूंगा । प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
झंडा बैग मिठाई पाकर मासूम बच्चों के चेहरे खिल उठे
बच्चों ने बैग और मिठाइयां पाकर अपनी खुशी जाहिर की व चेहरे खिल गए और शिक्षकों ने भी थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी के इस कदम की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा, “इस तरह के आयोजन से न केवल बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि यह समाज में शिक्षा और सेवा का संदेश भी देते हैं। इस अवसर पर मनोज यादव (सभासद) रामफेर यादव , मेवा लाल सरोज, राजेश सरोज अशोक सरोज,व प्रधानाध्यापक चंद्रकांत पाण्डेय , डिंपल सिंह सहायक अध्यापक, उषा यादव शिक्षामित्र, रेनू यादव, लालती, कांती, व रामरती आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply