Independence Day 2024: वतन की हिफाज़त कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, मुख्य संपादक ने किया ध्वजारोहण

Independence Day 2024
वतन की हिफाज़त कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, मुख्य संपादक ने किया ध्वजारोहण
Report By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Independence Day 2024: मुख्य संपादक / प्रकाशक कमरुल हुदा ने आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके वतन की हिफाज़त कार्यालय ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। वतन की हिफाज़त कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। मुख्य संपादक / प्रकाशक कमरुल हुदा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पत्रकारों को संबोधित और मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

कमरुल हुदा ने आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रदेश के सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस यूपी में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृति आयोजन पेश किए गए। इसी कड़ी में मिष्ठान वितरण के साथ सभी ने एक दूसरे को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

Also Read: Independence Day 2024: सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, 52 सेकेंड के लिए थमा शहर

 

आजादी का जश्न मना रहे पत्रकार

वतन की हिफाज़त (WKH News) मुख्य संपादक / प्रकाशक कमरुल हुदा ने आज 78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) के मौके दौलतगंज रोड, हुसैनाबाद लखनऊ कार्यालय में ध्वजारोहण किया। कमरुल हुदा ने लखनऊ स्थित अपने कार्यालय पर तिरंगा फहराया। इस दौरान कमरुल हुदा गले पर सम्मानित शाल पर नजर आए। कमरुल हुदा के साथ कई बड़े अधिकारी व पत्रकार साथी भी मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ यह समारोह समाप्त हुआ। आज स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए लोग सड़कों पर तिरंगा लेकर उतरे हैं। लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं। प्रदेश भर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में वतन की हिफाज़त मुख्य संपादक / प्रकाशक कमरुल हुदा, सह- संपादक (लखनऊ) मो. शाहिद परवेज़, रास्ट्रीय उपाध्यक्ष (RJJA) तनवीर, रास्ट्रीय अध्यक्ष (RJJA) मीराज हैदर, प्रदेश महासचिव (RJJA) मो. शाजिद, सचिव (RJJA) रिजवान, जमीर अहमद, देवेन्द्र सिंह, रजाइमाम, वतन की हिफाज़त (संवाददाता- लखनऊ) सत्रोहन निषाद, वतन की हिफाज़त (संवाददाता- लखनऊ) बनारसी, वतन की हिफाज़त (कैमरामैंन- लखनऊ) सचिन शर्मा, सक्रिय सदस्य (RJJA) आशीष भारती, सक्रिय सदस्य (RJJA) स्टीपन गौतम, समेत कार्यालय के समस्त कर्मी मौजूद रहे।

आजादी का जश्न पर संपादक ने बताया पत्रकार के महत्व

वतन की हिफाज़त (WKH News) मुख्य संपादक / प्रकाशक कमरुल हुदा ने आज 78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) के मौके दौलतगंज रोड, हुसैनाबाद लखनऊ कार्यालय में ध्वजारोहण किया, और इस रास्ट्रीय पर्व के बारे में बताया, कि हमारा भारत देश आजाद तो हो गया हैं, इस आजादी में हमारे वीरो ने देश को स्वतंत्रा दिलाने के लिये अपना खून बहाया हैं। लेकिन आज भी हम पूरी तरह से आजाद नही हो पाये हैं। आज भी कही न कही गुलाम बने हुये हैं। इसी दौरान कमरुल हुदा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि हमें अपनी कलम को हमेशा मजबूत बनाये रखना ओर उस कलम पर विश्चावास रखना चाहिये। हम पत्रकार समाज का आईना हैं। जो हम को अपनी कलम से लिखे शब्दों पर विश्वास करते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*