
Report By- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Hathras News: हाथरस में एक किशोरी को कोबरा सांप डस लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे अनन- फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर आए। वहां से किशोरी को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ ले जाते समय किशोरी की रास्ते में मौत हो गई। परिवार के लोगों को यह जानकारी हुई कि सांप अभी घर में मौजूद हैं। वन विभाग टीम को सूचना मिलने पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर कोबरा सांप को पकड़ लिया।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले (Hathras News) में एक दर्दनाक मौत हो गई। कक्षा 6 में पढने वाली की छात्रा को घर में बैठे कोबरा सांप ने डस लिया। सांप के काटने से उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन इलाज को उसे जिला अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत में किशोरी को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई। परिवार के लोगों को सांप के घर में होने की जानकारी मिलने पर वन विभाग टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर कोबरा सांप को पकड़ लिया।
क्या था पूरा मामला
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कैमार निवासी 13 वर्षीय पलक पुत्री विष्णु निवासी गाव कैमार कक्षा 6 की छात्रा थी। मंगलवार की शाम को जब वह अपने घर में सबमर्सिबल का प्लग खोलने के लिए गई थी तभी घर में छिपकर बैठे एक सांप ने उसे काट लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पताल से गंभीर हालत में उसे डॉक्टरों ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हाथरस से अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने सांप की सूचना वन विभाग को दी
कुछ ग्रामीणों ने देखा कि सांप अब भी कमरे में छुपा बैठा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को फ़ोन पर सूचना दे दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद तमाम ग्रामीणवासी एकजुट हो गये। टीम ने रेस्क्यू कर कोबरा सांप को पकड़ लिया और अपने साथ ले गई।
Leave a Reply