Hathras: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, दहेज़ हत्या का आरोप

Hathras News
संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, दहेज़ हत्या का आरोप
न्यूज़ डेस्क :  WATAN KI HIFAZAT (WKHNEWS24.COM)

Hathras: यूपी के हाथरस जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिछले साल ही युवती की शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी बेटी की ससुराल आ गए और इलाका पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या की गई है।

शादी में खर्च की थी 50 लाख की रकम

उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बरेली रामपुर लाइन क्षेत्र के ज्वाला नगर निवासी लीना पुत्री शंकरलाल की शादी कोतवाली सहपऊ के गांव ढकपुरा निवासी रवेंद्र सिंह के साथ दिसंबर 2023 में हुई थी। रविंद्र कस्बा सहपऊ में एक नर्सिंग होम पर दवा की दुकान चलाता है। मृतका लीना की मां चंद्रवती का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी में करीब 50 लाख रुपये खर्च किए थे‌। रवेंद्र कस्बा सहपऊ में एक नर्सिंग होम पर दवा की दुकान करता है। और अपनी बेटी लीना की शादी बहुत धूमधाम से की थी। इन लोगों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी।

Also Read: अरशद ने अक्ष बन हिन्दू युवती को फंसाया, अश्लील वीडियो बनाकर शारीरिक शोषण, ‘गो-मांस’ खाने का दबाव

ससुराली कर रहे थे 20 लाख की मांग

लीना के पिता शंकरलाल का कहना है कि ससुरालीजन 20 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। इसे लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। उनकी बेटी ने इसकी शिकायत भी उनसे की थी। लीना की उसकी ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। यहां पर मायके पक्ष के लोग भी आ गए। जिन्होंने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया। विवाहिता की मौत से मायके पक्ष के लोगों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*