Gonda News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला संविदा विद्युत कर्मी का शव
Report By- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Gonda News: विद्युत उपकेंद्र बभनान के एक संविदा कर्मी का बभनान के लक्ष्मीबाई वार्ड में अभिनव इंटर कॉलेज व जूनियर हाईस्कूल परिसर के बीच शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों में लाइन ठीक करते समय करंट लगने की बात कर रहे हैं, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शव रखा गया है। पैकोलिया व गौर थाने की पुलिस मौजूद है।
विद्युत उपकेंद्र बभनान में तैनात एक संविदा कर्मी बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में लक्ष्मीबाई नगर वार्ड में बेहोश पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंचे सहकर्मी आनन- फानन में उसे लेकर सीएचसी (CHC) गौर अस्पपताल ले कर पहुचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर विद्युत कर्मी के परिजन मौके पर पहुंच गए और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव ले जाकर उपकेंद्र पर रख दिया। उपकेंद्र पर पुलिस की मौजूदगी में जमकर हंगामा हुआ। बाद में पुलिस के समझाने पर परिवार के लोग माने। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
छपिया थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव का रहने वाला अजय मौर्या
Gonda News: अजय मौर्या (30) विद्युत उपकेंद्र बभनान पर संविदा लाइनमैन था। बुधवार की देर शाम अजय मौर्या बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबाई नगर बभनान में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मैदान में सुनसान स्थान पर लगे ट्रांसफॉर्मर के कुछ दूरी पर बेहोश पड़ा मिला। रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इसकी सूचना बभनान विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अन्य कर्मियों को दी।
सूचना मिलने पर साथी संविदा कर्मी मौके पर मौके पर पहुंचे और अजय को सीएचसी गौर ले गए। वहां इमरजेंसी में तैनात डॉ. सुमित ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अजय के मौत की खबर सुनकर उसके पकिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। संविदा कर्मियों ने घटना की सूचना विभाग के जेई व एसडीओ को दी लेक्न दो घंटे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे परिजन भड़क उठे और मृतक का शव ले जाकर उपकेंद्र परिसर में रखा दिया। उप केंद्र पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
फॉल्ट ठीक करते समय लाइन चालू होने से हादसा होने की चर्चा
बताया जा रहा है कि (Gonda News) संविदा लाइनमैन (Lineman) अजय मौर्य बुधवार की शाम को लाइन ठीक करने गया था। जब वह लाइन का फॉल्ट ठीक कर रहा था तभी किसी ने लाइन को चालू कर दिया और अजय बिजली की चपेट में आ गया। घंटों तक बेहोश पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गयी। परिवार के लोगों ने भी बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि फॉल्ट ठीक करते समय लाइन चालू करने से हादसा हुआ। मौके पर पहुंचे एसडीओ उदय प्रताप व अवर अभियंता रामायण प्रसाद को भी परिजनों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। एसडीओ ने परिवार वालों को विभाग की तरफ से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिलाया है। पुलिस की मान मनौव्वल के बाद परिवार के लोग शांत हुए। पैकोलिया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बेटे का शव देख पिता बेहोश
अजय मौर्या के मौत की सूचना मिलने पर उनके पिता भी मौके पर पहुंच गए। बेचे का शव देख वह बदहवास हो गए तौर बेहोश होकर गिर गए। परिजनों ने उन्हे किसी तरह होश में लाने की कोशिश की। होश मे आते ही वह चिल्लाते हुए अपने बेटे का हाल पूछते। पिता की हा लत देख हर किसी की आंख नम हो गयी।