
Report By:- Brijesh Kumar Yadav (Spec.Reporter– Azamgarh)Edited By:- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी को मार डाला। वह 11 साल पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी। इसके बाद आरोपी ने दो शादियां की, लेकिन दूसरी पत्नी भी किसी के साथ चली गई, तीसरी की माैत के बाद वह अकेला हो गया था।
गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मरदानपुर गांव से बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गांव निवासी जय प्रकाश राम ने अपनी पहली पत्नी वंदना (28) की फावड़े से सिर कूचकर हत्या कर दी। इस दौरान बीचबचाव करने आई जेठानी कौशल्या देवी (45) को भी आरोपी ने नहीं बख्शा और गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
2009 में वंदना से हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार, जय प्रकाश राम की शादी 2009 में वंदना से हुई थी। 2014 में वंदना अपने पति और बेटे को छोड़कर गांव के ही शैलेंद्र राम के साथ चली गई थी। दोनों ने शादी कर दिल्ली में रहना शुरू किया। इस दौरान जय प्रकाश ने दूसरी शादी की, लेकिन दूसरी पत्नी भी कुछ समय बाद किसी और के साथ चली गई। इसके बाद उसने तीसरी शादी की, लेकिन तीन महीने पहले तीसरी पत्नी की मौत हो गई।
चार बच्चों के भविष्य पर संकट
Ghazipur News: पूरे घटनाक्रम के चलते चार बच्चों के भविष्य अंधेरे में चला गया। ग्रामीणों के मुताबिक जय प्रकाश-वंदना से एक बेटा हुआ था, जो अपने पिता के ही साथ रहता था। जबकि शैलेंद्र के साथ शादी के बाद वंदना की तीन और संतानें हुई थीं। लगभग एक महीने पहले वंदना अपने तीन बच्चों—शिवानी (7), आर्यन (6) और कल्लू (1)—के साथ मरदानपुर लौटी थी। बुधवार की शाम छह बजे वह खेत में पशुओं के लिए हरा चारा (चरी) काटने जेठानी कौशल्या (45) के साथ घर से 350 मीटर दूर गई थी।
इसी दौरान जय प्रकाश वहां पहुंचा और किसी बात पर वंदना से बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि उसने फावड़े से वंदना पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वंदना भागकर पास के धान के खेत में गई, लेकिन जय प्रकाश ने पीछा कर उसका सिर कूचकर हत्या कर दी। बीचबचाव करने आई कौशल्या पर भी हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय ने घायल कौशल्या को मेडिकल कॉलेज भेजवाया और वंदना के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में लिया। सीओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply