Ghaziabad News: राष्ट्रीय पोषण माह के तहत राज्यमंत्री ने आशा- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से किया संवाद,उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
न्यूज़ डेस्क : wkhnews24 |
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पूर्ण ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी और पोषण शपथ दिलाई। उन्होंने जनपद में संचालित सातवें राष्ट्रीय पोषण माह (सितंबर- 2024) को लेकर फीडबैक लियाऔर घर- घर जाकर बच्चों, किशोरियों और गर्भवती माताओं को पोषण का महत्व समझाने के लिए प्रेरित किया।
सितंबर माह होता है पोषण माह
शासन के निर्देशानुसार 2017 से प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। सातवें राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य थीम एनीमिया (टेस्ट, ट्रीट,टाॅक), वृद्वि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी और बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी है। राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंका मनोबल बढाते हुए पूर्ण ईमानदारी एवं लगन से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने हिन्दी भवन में उपस्थित जनसमूह को पोषण की शपथ भी दिलायी।
अच्छे काम के लिए मिला सम्मान
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना लोनी के अन्तर्गत खोड़ा की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया। राज्यमंत्री ने लोकगीत प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इस लोकगीत के माध्यम से आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा दी जानी वाली सेवाओं का वर्णन बहुत ही सरल एवं अच्छे तरीके से ग्राम वासियों को दिया जा सकता है। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली मुख्य सेविकाओं बृजेश, नीलम, विनीता, रचना तोमर, सीमा तथा 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गर्भवती महिलाओं की गोदभराई
Ghaziabad News: इस कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अपने कर कमलों से गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन कराते हुए पोषण पोटली का वितरण किया। राज्यमंत्री ने पोषण संबंधी जानकारी देने के लिए इस मौके पर लगाए स्टाॅल का भी निरीक्षण किया। कन्या जन्मोत्सव योजना के अंतर्गत केक काट कर बेबीकिट का वितरण किया गया।
मोदीनगर विधायक भी रहीं मौजूद
कार्यक्रम में मोदीनगर विधायक डा. मंजू सिवाच, भाजपा जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी के अलावा बाल विकास परयोजना अधिकारी विनीता चन्द्रा, शारदा, स्वाती केसरवानी, शिवानी गुप्ता एवं रूपांश कुमार जैन और समस्त मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहीं।