Ghaziabad News: किसानों की शिकायतों का तत्काल कराएं निस्तारण, डीएम इन्द्र विक्रम सिंह
Report By- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Ghaziabad News: जिले के किसानों की व्याप्त समस्याओं और शिकायतों के चलते उनका प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निस्तारण नहीं किया जा रहा है। किसान दिवस में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के समक्ष विभिन्न शिकायतों को रखा। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त सभी शिकायतों का अपने स्तर से त्वरित निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
Ghaziabad News: विकास भवन दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस पर बैठक हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की उपस्थिति में उप कृषि निर्देशक द्वारा गत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में वार्ता की गई। जिसमें उपस्थित कृषक राजवीर सिंह द्वारा शिकायत की गई कि रहीसपुर से सदरपुर तक सड़क काफी खराब हालात में है। उन्होंने सड़क की मरम्मत का कार्य करवायें जाने की मांग रखी।
ग्राम नाहल में बिजली की समस्या
कृषक बिजेन्द्र कुमार द्वारा शिकायत रखी कि ग्राम पंचायत औरंगाबाद फजलगढ़ में पानी की टंकी स्कूल के पास बनी हैं, परन्तु सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रही है। मनोज तेवतिया जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा द्वारा शिकायत की गई कि ग्राम नाहल में बिजली की समस्या बहुत है। कृपया समस्या का समाधान कराया जाये।
सभी शिकायतों का अपने स्तर से त्वरित निराकरण कराया जाये
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त सभी शिकायतों का अपने स्तर से त्वरित निराकरण कराया जाये। मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये कि अपने से सम्बन्धित समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
अधिकारी एवं लगभग 110 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया
किसानों ने विभिन्न समस्याएं बैठक में रखी। जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों की प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा। किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, उप कृषि निदेशक रामजतन मिश्र,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी पांडेय, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता,जिला प्रबंधक,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बुद्वराम, मंडी सचिव सुनील शर्मा आदि अधिकारी एवं भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह, भाकियू के जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह समेत लगभग 110 किसान उपस्थित हुए।