डॉ. विशाल यादव को “GOD OF NATURE” के लिए मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान

GOD OF NATURE
डॉ. विशाल यादव को "GOD OF NATURE" के लिए मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान
Report By – Brijesh Kumar Yadav   (Spec.Reporter– Azamgarh)
Edited By – Maan Singh   (Uttar Pradesh Bureau)

नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सम्मान में ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाइटी (AIFACS) द्वारा आयोजित 97वीं वार्षिक अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी 2024 में आजमगढ़ के ग्राम रणमों के मूल रूप से निवासी डॉ. विशाल यादव को उनकी प्रभावशाली कला कृति “गॉड ऑफ नेचर” (GOD OF NATURE) के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. बुद्धरश्मि मणि, महानिदेशक, राष्ट्रीय संग्रहालय, सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री वि. रामसुतार ने डॉ. विशाल यादव को यह पुरस्कार प्रदान किया।

इस प्रतिष्ठित आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. बुद्धरश्मि मणि, महानिदेशक, राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली; एवं सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री वि. रामसुतार ने डॉ. विशाल यादव को यह पुरस्कार प्रदान किया। उनकी उत्कृष्ट कृति “गॉड ऑफ नेचर” ने पर्यावरण संरक्षण और मानवीय भावनाओं के बीच गहरे संबंध को खूबसूरती से प्रस्तुत किया। इस कृति ने निर्णायकों और दर्शकों को समान रूप से मंत्रमुग्ध कर दिया।डॉ. विशाल यादव का मूल निवास उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के ग्राम रणमों में है। वर्तमान में वे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) उन्नाव में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षा और कला के क्षेत्र में उनके योगदान ने न केवल उनके गांव बल्कि पूरे राज्य का गौरव बढ़ाया।

AIFACS के अध्यक्ष और अन्य गणमान्य अतिथियों ने डॉ. विशाल यादव को दी बधाई

“गॉड ऑफ नेचर” (GOD OF NATURE) शीर्षक से बनाई गई यह कला कृति प्रकृति के साथ मानवीय संबंध और उसके संरक्षण के महत्व को उजागर करती है। इसमें मनुष्य और प्रकृति के सह-अस्तित्व की गहराई को दर्शाया गया है, जो वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता को रेखांकित करती है इस अवसर पर AIFACS के अध्यक्ष और अन्य गणमान्य अतिथियों ने डॉ. विशाल यादव को बधाई दी और उनकी रचनात्मकता की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम ने देशभर के कलाकारों को अपनी कला और नवाचार को प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच प्रदान किया।

इस अवसर पर उनके घर पर बधाई देने वालो का ताता लगा रहा। लोगों में अपने जिले एवं राज्य का नाम रोशन होने पर बड़ी प्रसन्नता दिखाई दी। उक्त जानकारी उनके चचेरे भाई तेज बहादुर यादव ने दी।

1 Comment

  1. It’s easy to get carried away with online gaming, so responsible play is key! Seeing platforms like JL Boss prioritize verification (as detailed on their site) is a good sign. Check out the jlboss app, but remember to set limits & stay safe!

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*