IIM Jammu में डॉ गरिमा मौर्या का असिस्टेंट प्रोफेसर में हुआ चयन
Report By – Brijesh Kumar Yadav (Spec.Reporter– Azamgarh)Edited By – Maan singh (Uttar Pradesh Bureau) |
आजमगढ़ के लालगंज में रहने वाली डॉ गरिमा मौर्या का भारतीय प्रबंधन संस्थान-जम्मू (IIM Jammu ) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद में चयनित हुयी हैं। भारतीय प्रबंधन संस्थान-जम्मू में शामिल होने से पहले यूo जीo सीo (UGC) की परिक्षा में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) से उत्तीर्ण करने के बाद ही आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से Phd इकनॉमिक्स करने के बाद NIT गोवा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुई। इसके बाद डॉ गरिमा मौर्या अपने लक्ष्य को पाने के लिए हार नही मानी लेकिन सफलता के क्रम 4 माह के बाद ही भारतीय प्रबंधन संस्थान-जम्मू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद में चयनित हुयी हैं।
डॉ गरिमा ने यहाँ से किया शिक्षा प्राप्त
डॉ गरिमा मौर्या ने अपनी आजमगढ़ के लालगंज स्थित प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मन्दिर में किया। इसके उपरांत इन्होने आगे की शिक्षा श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज से किया। इन्होने ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय सफलतापूर्ण प्राप्त किया। यह अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखते हुए यूo जीo सीo (UGC) की परिक्षा में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) से उत्तीर्ण करने के बाद ही आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से Phd इकनॉमिक्स में दाखिला कराकर अपनी शिक्षा प्राप्त किया, और यह शिक्षा प्राप्त करते ही इन्होने ने NIT गोवा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुई। डॉ गरिमा मौर्या वर्तमान में भारतीय प्रबंधन संस्थान-जम्मू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद में चयन हुआ हैं।
Also Read: छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, कल सुबह उगते सूर्य की होगी पूजा |
डॉ गरिमा के माता- पिता का अहम भूमिका
डॉ गरिमा मौर्या ने बताया कि हमारी पूरी शिक्षा में हमारे माता- पिता की अहम भूमिका रही हैं। इन्होने ने हमारी शिक्षा में पूरा ध्यान दिया, और शिक्षा के प्रति हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी हैं। जब आज मै भारतीय प्रबंधन संस्थान-जम्मू (IIM-Jammu) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद में चयन हुआ हैं तो इसके पीछे हमारे गुरु और माता- पिता का आशीर्वाद रहा हैं। हमारे पिता देवदत्डॉत मौर्या, माता अमरावती व भाई बसंत मौर्य, विजय कुमार आदि सभी लोगो का पूरा सहयोग रहा हैं । गरिमा मौर्या का भारतीय प्रबंधन संस्थान-जम्मू (IIM-Jammu) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद में चयन में पूरा परिवार खुश हो गया हैं।