23 December 2024

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

Dehli Coaching Accident: श्रेया के परिवार पर दुखों का पहाड़ : चाचा का दर्द छलका

Dehli Coaching Accident

श्रेया के परिवार पर दुखों का पहाड़ : चाचा का दर्द छलका

Report By –  Uttar Pradesh Bureau

Dehli Coaching Accident:राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में शनिवार देर शाम अचानक पानी भर जाने से आईएएस (IAS) की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों शवों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उस समय कोचिंग सेंटर में 30 छात्र मौजूद थे, जो सभी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इनमें से 27 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीन छात्रों की जान चली गई। मृतकों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं, जिनकी पहचान श्रेया यादव, तानिया सोनी और नवीन डालविन के रूप में हुई है।

श्रेया के परिवार ने प्रशासन पर लगाए आरोप

Dehli Coaching Accident: उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रेया यादव के परिवार ने प्रशासन और कोचिंग संस्थान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्रेया के रिश्तेदारों का कहना है कि उन्हें इस दुर्घटना की सूचना न तो प्रशासन की ओर से मिली और न ही कोचिंग सेंटर की तरफ से। श्रेया के चाचा ने आरोप लगाया कि उन्हें श्रेया की पहचान के लिए उसका चेहरा तक नहीं दिखाया गया, सिर्फ एक कागज पर श्रेया का नाम लिखा हुआ दिखाया गया।

श्रेया के चेहरा दिखाने से किया इनकार

श्रेया के चाचा का कहना हैं कि “मुझे कोचिंग संस्थान या प्रशासन से आधिकारिक तौर पर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुयी हैं। मैंने खबर देखते ही तुरंत वहां पहुंचा। मैं सीधा मुर्दाघर पंहुचा, और उनसे अपनी श्रेया के पहचान के लिए चेहरा दिखाने को बोला, लेकिन उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि यह पुलिस का मामला है। उन्होंने मुझे सिर्फ एक कागज दिखाया जिसमें श्रेया यादव नाम लिखा था।

उन्होंने आगे कहा, “मैं श्रेया के ऐडमिशन के समय उसके साथ था। ऐसे में जब छात्रों की मौत होने की खबरें आने लगीं, तो मैंने कोचिंग संस्थान को फोन किया। उन्होंने कहा कि हम नाम तो नहीं बता सकते लेकिन दो मौतें हुई हैं। जिन्होंने जन्म दिया है, वे ही जीवन का मूल्य जानते हैं और इसे कुप्रबंधन के कारण नहीं खोना चाहिए। मेरी मांग है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *